परीक्षा खत्म होने के बाद दो गुटों में हुआ जमकर बवाल, अभिभावक ने दाग दी गोली

कंकरखेड़ा हाईवे-58 पर कृष्णा पब्लिक स्कूल के पास मंगलवार को सीबीएसई दसवीं की परीक्षा देने के बाद छात्र घर जाने के लिए खड़े थे। कुछ अभिभावक अपने बच्चों को लेने के लिए पहुंचे हुए थे। इसी बीच छात्रों के दो गुटों में टशनबाजी को लेकर भिड़ंत हो गई। 

Ashish Mishra | Published : May 24, 2022 11:00 AM IST

मेरठ: मंगलवार को परीक्षा के बाद के दो गुटों मे जमकर बवाल का मामला सामने आया है। कंकरखेड़ा हाईवे-58 पर सीबीएसई दसवीं की परीक्षा खत्म होने के बाद दो गुटों के बीच अचानक से डंडे चलने लगे। इसी दौरान बेटे को पिटता देख पास ही खड़े पिता ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से हवाई फायरिंग कर दी जिससे भगदड़ मच गई। 

दो गुटों में टशनबाजी को लेकर हुई भिड़त
कंकरखेड़ा हाईवे-58 पर कृष्णा पब्लिक स्कूल के पास मंगलवार को सीबीएसई दसवीं की परीक्षा देने के बाद छात्र घर जाने के लिए खड़े थे। कुछ अभिभावक अपने बच्चों को लेने के लिए पहुंचे हुए थे। इसी बीच छात्रों के दो गुटों में टशनबाजी को लेकर भिड़ंत हो गई। 

Latest Videos

पिता ने लाइसेंसी पिस्टल से किया फायर
बता दें कि पास ही हाईवे पुलिस चौकी है, बावजूद उसके बेखौफ छात्रों में सरेराह लाठी डंडे और बेल्ट चली। एक छात्र को गिराकर अधिक पीटा जा रहा था। उस छात्र के पिता ने देखा तो उन्होंने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से फायर कर दिया। गोली की आवाज सुनते ही छात्रों में भगदड़ मच गई।

पुलिस ने अभिभावक को हिरासत में लिया
गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी और भगदड़ में कोई हाईवे के वाहनों की चपेट में नहीं आया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। झगड़ा और गोली चलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पिस्टल छीनते हुए फायर करने वाले अभिभावक को हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया। 

इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सक्सेना का कहना है कि दसवीं के बच्चों में झगड़ा हुआ था, जिसमें एक बच्चे के पिता ने लाइसेंसी पिस्टल से एक गोली चलाई थी। लाइसेंस रद करने की रिपोर्ट भेजने के साथ आरोपित पर कार्रवाई की जा रही है।

गोरखपुर में हाईटेक हुई ट्रैफिक व्यवस्था, जानिए ITMS की इन तैयारियों का कितना पड़ेगा असर

आगरा में दोनों चरफ से चली गोलियां, पुलिस ने चार बदमाशों को धर दबोचा

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
ऑनलाइन पेमेंट कर PM Modi ने खरीदी सबसे बढ़िया चीज । PM Vishwakarma