सूफी इस्लामिक बोर्ड के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा- फजर की नमाज योग ही है, मुसलमान परहेज न करें

Published : Jun 21, 2022, 09:12 AM IST
सूफी इस्लामिक बोर्ड के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा- फजर की नमाज योग ही है, मुसलमान परहेज न करें

सार

योग के इसी कार्यक्रम में अपनी भागीदारी निभाने पहुँचे सूफी इस्लामिक बोर्ड के राष्ट्रीय प्रवक्ता , राष्ट्रीय सचिव कशिश वारसी ने योग को शारीरिक और मानसिक रोगों से निवारण के सबसे बेहतर तरीका बताया है, उन्होंने उन लोगो को भी बड़ा सन्देश दिया है जो लोग सूर्य नमस्कार से परहेज करते है।

संकल्प, मुरादाबाद

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सूफी इस्लामिक बोर्ड ने उन लोगो आईना दिखाया है जो योग में सूर्य नमस्कार को धार्मिकता से जोड़ते हुए योग से परहेज परहेज करते है,आज मुरादाबाद के कम्पनी बाग में जिला प्रशासन द्वारा 8 वे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम ने हजारों लोगों ने हिस्सा लिया है। 

'फजर की नमाज सुर्य नमस्कार ही है'
योग के इसी कार्यक्रम में अपनी भागीदारी निभाने पहुँचे सूफी इस्लामिक बोर्ड के राष्ट्रीय प्रवक्ता , राष्ट्रीय सचिव कशिश वारसी ने योग को शारीरिक और मानसिक रोगों से निवारण के सबसे बेहतर तरीका बताया है, उन्होंने उन लोगो को भी बड़ा सन्देश दिया है जो लोग सूर्य नमस्कार से परहेज करते है। काशिस वारसी ने मुस्लिम समाज से कहा कि अगर उन्हें सूर्य नमस्कार से दिक्कत है तो इसका मतलब ये है कि वो फजर की नमाज नही पढ़ते, वो सुबह की एक्सरसाइज छोड़ देते है, फजर की नमाज केवल नमाज नही है वो सुर्य नमस्कार ही है हम अल्लाह का शुक्र अदा करते है कि उसने पूरी रात के बाद हमे सुबह का सूर्य दिखाया है, हम उस खुदा है शुक्र अदा करते हैं। 

'नहीं होना चाहिए योग से एतराज'
साथ ही कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने विश्व को योगा दिवस पर ये सन्देश दिया है कि वो फजर की नमाज के अहतराम करते है, और जिस तरह से मुसलमान फजर की नमाज में इबादत करता है तो वो योग से भी इबादत करते है इसमें कोई एतराज नही होना चाहिए वो भी इबादत है और वो भी इबादत है। 

सीएम योगी ने कहा- हम सब प्रधानमंत्री के ऋणी
राजभवन में आयोजित योग दिवस कार्यक्रम में पहुंची मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम सब प्रधानमंत्री के ऋणी हैं, जिन्होंने भारत की ऋषि परम्परा को न केवल भारत मे बल्कि पूरी दुनिया में पहुंचाया. आज 200 देशों मे योग मनाया जा रहा है। भारत को अपनी विरासत पर गर्व करना चाहिए। इस बार योग मानवता के लिए मनाया जा रहा है. 2 सालों के बाद पूरे विश्व मे योग दिवस मनाया जा रहा है। जिसकी प्रतिरोधक क्षमता अच्छी है तो वह अपने आप स्वास्थ्य है। अगर आपका शरीर निरोगी है तो आप धर्म में सफलता पा सकेंगे। योग का पहला नियम अनुशासन से जुड़ा है। हम सौभाग्यशाली है जो आजादी के अमृत महोत्सव को मना रहे है. हमने आजादी तो नहीं देखी, लेकिन 75वें अमृत महोत्सव के साक्षी है। प्रधानमंत्री के आह्वान पर 25 करोड़ लोग योगा करेंगे। यूपी मे 75 हज़ार से अधिक जगहों पर योगा का कार्यक्रम हो रहा है। 5 करोड़ से अधिक लोग यूपी मे योगा कर रहे हैं. जितना अच्छा कोविड का प्रबंधन भारत मे रहा वो दुनिया में कहीं नहीं दिखा। 

रेलवे स्टेशन, जिला जेल और स्टेडियम ग्राउंड में हजारों लोगो ने एक साथ किया योगा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी
बरेली वालों तैयार रहें! मेट्रो दौड़ने में बस थोड़ा वक्त ओर!