घटना थाना खेरागढ़ क्षेत्र के भिलावली रोड की हैं। राहगीरों ने एक जलती हुई महिला को सड़क पर आग की लपटों के बीच तड़पते देख पुलिस को सूचना दी। बता दें इस दौरान करीब आधे घंटे तक महिला एम्बुलेंस के इंतजार में बीच सड़क पर ही दर्द से तड़पती रही।
आगरा: बीच सड़क एक महिला खून से लथपथ आग की लपटों से घिरी दिखने पर हड़कंप मच गया। महिला चीख-चिल्ला रही थी। महिला को इस हालत में देख कर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को सीएचसी खेरागढ़ पहुंचाया, लेकिन गंभीर हालत होने पर चिकित्सकों ने आगरा इमरजेंसी रेफर कर दिया। बता दें इस दौरान करीब आधे घंटे तक महिला एम्बुलेंस के इंतजार में बीच सड़क पर ही दर्द से तड़पती रही।
सड़क पर आग की लपटों से घिरी थी महिला
घटना थाना खेरागढ़ क्षेत्र के भिलावली रोड की हैं। राहगीरों ने एक जलती हुई महिला को सड़क पर आग की लपटों के बीच तड़पते देख पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पुलिस पहुंच गई और आग को बुझाकर महिला को उपचार को भेजने लिए एंबुलेंस मंगाई। महिला का गला भी कटा हुआ था, आग की लपटों के बीच महिला तड़प रही थी। महिला को जिंदा जलाने की घटना की जानकारी पर पुलिस के आलाधिकारी पहुंच गए और मामले की जांच पड़ताल में जुट गए।
सूचना के बाद काफी देरी से पहुंची महिला
काफी देर बाद पहुंची एम्बुलेंस से पुलिस ने महिला को सीएचसी खेरागढ़ भेजा, लेकिन गंभीर हालत होने के कारण खेरागढ़ सीएचसी से महिला को आगरा एसएन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया।
नहीं हो पाई है महिला की पहचान
महिला बोल नहीं पा रही थी, जिसके कारण अभी तक उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। महिला मध्य प्रदेश की बताई जा रही है। घटना के बाद मौके पर फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम भी पहुंच गई और पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।
मामले की गंभीरता को समझते हुए एसपी पश्चिम आगरा देहात सत्यजीत गुप्ता और सीओ खेरागढ़ महेश कुमार रात्रि में ही मेडिकल कॉलेज आगरा पहुंच गए और महिला के बारे में जानकारी लेने में जुट गए।
ATM कार्ड बदलकर फ्रॉड करता था पूरा गिरोह, पुलिस ने 5 सदस्यों को गिरफ्तार कर किया बड़ा खुलासा