गोरखपुर मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ी करने को लेकर शासन ने उठाया बड़ा कदम

Published : May 20, 2022, 03:13 PM ISTUpdated : Jun 30, 2022, 01:37 PM IST
गोरखपुर मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ी करने को लेकर शासन ने उठाया बड़ा कदम

सार

गोरखनाथ मंद‍िर की सुरक्षा व्‍यवस्‍था और कड़ी की जा रही है। यहां द‍िन रात सशस्‍त्र फोर्स तैनात रहने के साथ ही मंद‍िर परिसर में ही पुल‍िस अधीक्षक का कार्यालय और पुल‍िस कंट्रोल रूम बनाने की तैयारी हो रही है।

गोरखपुर :  गोरखनाथ मंदिर के मुख्य द्वार पर अप्रैल में हुए हमले के बाद शासन ने सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी करने का निर्णय लिया है। मंदिर व श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए अब परिसर में 3.52 करोड़ रुपये से 864 वर्ग मीटर भूमि में पुलिस कंट्रोल रूम व एसपी कार्यालय का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही 3878 वर्ग मीटर में 12.11 करोड़ रुपये से पुलिस व पीएसी के लिए बैरक व शास्त्रागार का निर्माण किया जाएगा। कुल 15.63 करोड़ रुपये खर्च होंगे। टेंडर जारी कर दिया गया है। इसके बाद निर्माण शुरू करा दिया जाएगा, जिसे 12 माह में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

अभी यह है व्यवस्था
अभी ड्यूटी के दौरान ही पुलिस कर्मी वहां रहते हैं। जिनकी ड्यूटी खत्म हो जाती है, वे अपना हथियार पुलिस लाइन या थाने में जमा कर घर चले जाते हैं। जिन्हें अचानक बुलाने पर आने में समय लगता है। बैरक व शास्त्रागार बन जाने से ड्यूटी खत्म होने के बाद भी सुरक्षा कर्मी घर नहीं जाएंगे। वह व उनके हथियार परिसर में ही रहेंगे। इसलिए जरूरत पड़ने पर सुरक्षा कर्मियों की कमी नहीं पड़ने पाएगी।

हर समय मौजूद रहेंगे सुरक्षा कर्मी
सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखने के लिए अब मंदिर परिसर में एसपी बैठेंगे। उनका पूरा कार्यालय होगा। कंट्रोल रूम में सीधे सूचनाएं पहुंचेंगी और सुरक्षा कर्मी तत्काल सक्रिय कर दिए जाएंगे। पहले शहर के कंट्रोल रूम में सूचनाएं आती थीं, यहां से मंदिर में सूचना भेजी जाती थी, इसमें थोड़ा विलंब हो जाता था। यही नहीं अब मंदिर परिसर में बैरक व शस्त्रागार बन जाने से वहीं हथियार व बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मी मौजूद रहेंगे। ये सब करने के पीछे का कारण ये है कि अभी पिछले महीने मंदिर परिसर पर हमला हुआ था। जिसके बाद से मंदिर की सुरक्षा को लेकर शासन और प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ना हो गया है।

दुल्हन की शानदार एंट्री के चक्कर में दूल्हे ने किया बड़ा काम, पुलिस जांच में जुटी

छात्रा ने छोड़ी कोचिंग तो टीचर देने लगा भाई को धमकी, जानिए पूरा मामला

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा
योगी सरकार की कड़ी कार्रवाई: उत्तर प्रदेश में अवैध शराब माफिया पर बड़ा प्रहार, लाखों लीटर शराब जब्त