सार
टीचर घर से उठाकर ले जाने और गलत काम करने की धमकी देने लगा। तब छात्रा ने अपने पिता सबकुछ बता दिया। 19 मार्च को पिता ने फोन कर ध्रुव को समझाया तो उसने पिता को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
झांसी: टीचर को शिक्षा का पाठ पढ़ाते तो अपने कई बार सुना होगा। लेकिन इस बार टीचर ने पहले छात्रा से छेड़छाड़ की फिर छात्रा के भाई को फोन कर के धमकी भी दी। कोचिंग छोड़ने पर टीचर ने फोन कर फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर संबंध बनाने का दबाव बनाया। फिर लड़की के भाई को फोन कर बोला कि तेरी बहन को उठाकर ले जाऊंगा और उसके साथ गलत काम करुंगा। तुम्हे जो दिखाई दे सो कर लेना।
धमकी मिलने के बाद छात्रा बुरी तरह डर गई है। उसका घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। फिलहाल छात्रा के घरवालों ने आरोपी टीचर के खिलाफ तहरीर दे दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
छात्रा ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप
जनपद के बबीना के रसीना गांव निवासी ध्रुव यादव पुत्र टीकाराम यादव नगरा के महावीरन मोहल्ले में गणित व कंप्टीशन की तैयारी के लिए कोचिंग चलाता है। प्रेम नगर थाना क्षेत्र की लड़की उसके पास कोचिंग पढ़ने के लिए जाती थी। आरोप है कि ध्रुव अकेला पाकर उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा।
टीचर से परेशान होकर छात्रा ने छोड़ दी थी कोचिंग
परेशान होकर उसने सितंबर 2021 में कोचिंग छोड़ दी। टीचर के पास छात्रा का नंबर था, वह फोन कर अश्लील बातें करने लगा। तब लड़की ने नंबर ब्लॉक कर दिया। ध्रुव अलग-अलग नंबरों से फोन कर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा। बात नहीं मानने पर फोटो व वीडियो वायरल कर बदनाम करने की धमकी देने लगा।
छात्रा के पिता को दी जान से मारने की दी धमकी
टीचर घर से उठाकर ले जाने और गलत काम करने की धमकी देने लगा। तब छात्रा ने अपने पिता सबकुछ बता दिया। 19 मार्च को पिता ने फोन कर ध्रुव को समझाया तो उसने पिता को जान से मारने की धमकी दी।
अलगे दिन ध्रुव ने छात्रा के भाई को फोन लगाकर छात्रा से बात कराने के लिए कहा। भाई के मना करने पर आरोपी ने छात्रा को घर से उठाकर ले जाने और गलत काम करने की धमकी दी। अब छात्रा ने थाने में तहरीर देकर ध्रुव यादव के खिलाफ केस दर्ज करावाया है।
ATM कार्ड बदलकर फ्रॉड करता था पूरा गिरोह, पुलिस ने 5 सदस्यों को गिरफ्तार कर किया बड़ा खुलासा