सुबह टहलने के लिए निकलीं दो महिलाओं की दर्दनाक मौत, एक गंभीर रूप से घायल

Published : May 27, 2022, 01:38 PM IST
सुबह टहलने के लिए निकलीं दो महिलाओं की दर्दनाक मौत, एक गंभीर रूप से घायल

सार

बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव परसिया निवासी मुन्नी देवी पति दीनानाथ, निर्मला देवी पति धर्मपाल गंगवार और सोमवती पति मंगलेश प्रतिदिन की तरह आज सुबह घर से टहलने के लिए निकली थी। वे बीसलपुर-पीलीभीत मार्ग पर टहल रही थी। 

पीलीभीत: बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र में तीन महिलाएं टहलने के लिए निकली थीं। तभी तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में दो महिलाओं की मौके पर मौत हो गई। वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद घायल को इलाज के लिए सीएचसी भर्ती कराया गया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। 

टहलने के लिए निकलीं थी महिलाएं
बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव परसिया निवासी मुन्नी देवी पति दीनानाथ, निर्मला देवी पति धर्मपाल गंगवार और सोमवती पति मंगलेश प्रतिदिन की तरह आज सुबह घर से टहलने के लिए निकली थी। वे बीसलपुर-पीलीभीत मार्ग पर टहल रही थी। 

ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर
इसी दौरान पीलीभीत की तरफ से तेज गति से आ रही ट्रक ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से मुन्नी देवी और निर्मला देवी की मौके पर ही मौत हो गई और सोमवती गंभीर रूप घायल हो गई। जिसके बाद आनन-फानन में सोमवती को सीएचसी बीसलपुर ले जाया गया। जहां उनकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद पीलीभीत जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। 

ट्रक चालक मौके से हुआ फरार
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों महिलाओं के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ट्रक की तलाश में जुटी हुई है। इस घटना से गांव में सन्नाटा फैला है।

नवविवाहिता की संदिग्ध हालत में हुई मौत, लड़की पक्ष ने ससुरालीजनों पर लगाए गंभीर आरोप

मनचाहा दहेज न मिलने पर कई दिनों से नाराज था पति, पत्नी का रास्ता रोकने के बाद किया तेजाब से हमला

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

महिला क्रिकेट टीम से लेकर 9 देवियों का विकराल रूप, काशी में निकली भव्य शिव बारात
26 करोड़ भक्तों ने किए काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन, ऐतिहासिक है आज का दिन