
प्रयागराज: यूपी में कुछ अपराधिक मामले दंग कर देने वाले आ रहे हैं। मामूली बातों पर लोग खौफनाक वारदात को अंजाम देने से पीछे नहीं हट रहे हैं। बेरोजगारी, अर्थिक तंगी की वजह से लोगों में तनाव बढ़ रहा है जिसकी वजह से जरा सी बात पर भी लोग गलत कदम उठा रहे हैं। एक रिक्शा चालक ने 100 रुपए के लिए सावारी को मौत के घाट उतार दिया। जिसने भी इस घटना के बारे में सुना उसके होश उड़ गए।
100 रुपए के भाड़े के चक्कर में हुआ विवाद
झलवा में रिक्शा चालक का शुक्रवार रात 100 रुपए के भाड़े के चक्कर में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि चालक ने युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। पुलिस ने युवक को एसआरएन हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां शुक्रवार देर रात युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
आरोपी रिक्शा चालक फरार
खून बहता देख ई रिक्शा चालक वहां से भाग निकला। धूमनगंज पुलिस जख्मी हालत में कुदरू को एसआरएन हॉस्पिटल ले गई। जहां थोड़ी देर बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। फूलमंडी नैनी के 28 साल के कुदरू पेंटिंग करता था। शुक्रवार रात को धूमनगंज में किसी के यहां उसे काम मिला था। ई रिक्शा से वह झलवा पहुंचा। आसपास के लोगों ने बताया कि 100 रुपए के भाड़े को लेकर मारपीट हुई। ई-रिक्शा चालक ने धारदार हथियार से युवक की गर्दन पर वार कर दिया। इससे उसकी नस कट कई और खून बहने लगा।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
धूमनगंज इंस्पेक्टर ने बताया कि ये पहचान हुई है कि ई रिक्शा चालक ने युवक की हत्या की है। रात की घटना थी, इसलिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज नहीं खंगाले जा सके थे। अब फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कभी पत्थर मार कर तोड़े शीशे, कभी घर पर किया पथराव, कानपुर में पलायन को मजबूर हुआ हिन्दू परिवार
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।