प्रयागराज: रिक्शा चालक ने 100 रुपए के लिए ले ली सवारी की जान, कहानी सुन दंग रह गए लोग

झलवा में रिक्शा चालक का शुक्रवार रात 100 रुपए के भाड़े के चक्कर में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि चालक ने युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। पुलिस ने युवक को एसआरएन हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां शुक्रवार देर रात युवक की मौत हो गई।

Asianet News Hindi | Published : Aug 6, 2022 7:52 AM IST

प्रयागराज: यूपी में कुछ अपराधिक मामले दंग कर देने वाले आ रहे हैं। मामूली बातों पर लोग खौफनाक वारदात को अंजाम देने से पीछे नहीं हट रहे हैं। बेरोजगारी, अर्थिक तंगी की वजह से लोगों में तनाव बढ़ रहा है जिसकी वजह से जरा सी बात पर भी लोग गलत कदम उठा रहे हैं। एक रिक्शा चालक ने 100 रुपए के लिए सावारी को मौत के घाट उतार दिया। जिसने भी इस घटना के बारे में सुना उसके होश उड़ गए। 

100 रुपए के भाड़े के चक्कर में हुआ विवाद
झलवा में रिक्शा चालक का शुक्रवार रात 100 रुपए के भाड़े के चक्कर में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि चालक ने युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। पुलिस ने युवक को एसआरएन हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां शुक्रवार देर रात युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

Latest Videos

आरोपी रिक्शा चालक फरार
खून बहता देख ई रिक्शा चालक वहां से भाग निकला। धूमनगंज पुलिस जख्मी हालत में कुदरू को एसआरएन हॉस्पिटल ले गई। जहां थोड़ी देर बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। फूलमंडी नैनी के 28 साल के कुदरू पेंटिंग करता था। शुक्रवार रात को धूमनगंज में किसी के यहां उसे काम मिला था। ई रिक्शा से वह झलवा पहुंचा। आसपास के लोगों ने बताया कि 100 रुपए के भाड़े को लेकर मारपीट हुई। ई-रिक्शा चालक ने धारदार हथियार से युवक की गर्दन पर वार कर दिया। इससे उसकी नस कट कई और खून बहने लगा।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
धूमनगंज इंस्पेक्टर ने बताया कि ये पहचान हुई है कि ई रिक्शा चालक ने युवक की हत्या की है। रात की घटना थी, इसलिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज नहीं खंगाले जा सके थे। अब फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

कभी पत्थर मार कर तोड़े शीशे, कभी घर पर किया पथराव, कानपुर में पलायन को मजबूर हुआ हिन्दू परिवार
 

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?