कभी पत्थर मार कर तोड़े शीशे, कभी घर पर किया पथराव, कानपुर में पलायन को मजबूर हुआ हिन्दू परिवार

Published : Aug 06, 2022, 12:56 PM IST
कभी पत्थर मार कर तोड़े शीशे, कभी घर पर किया पथराव, कानपुर में पलायन को मजबूर हुआ हिन्दू परिवार

सार

रावतपुर गांव के रहमत नगर में रहने वाले मनीष शुक्ला ने बताया कि मेरा घर मुस्लिम बाहुल्य आबादी के बीच है। 1 अगस्त की रात को घर के बाहर खड़ी कार पर पत्थर मारकर सभी शीशे तोड़ दिए गए। इससे पहले भी मेरे घर पर हमला और पथराव हो चुका है। पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

कानपुर: कुछ दिन पहले हुई हिंसा के बाद हिंदुओं के पलायन की बात सामने आई थी। हलांकि इसको लेकर बाद में आधिकारिक बयान आए थे जिसमें पलायन करने की बात को गलत ठहराया गया था। एक बार फिर मोहर्रम के ठीक पहले  मुस्लिम बाहुल्य इलाके में रहने वाले हिन्दू शख्स प्रताड़ित होकर पलायन को मजबूर है। रावतपुर गांव के रहमत नगर मुस्लिम बाहुल्य इलाके में रहने वाले हिन्दू शख्स ने प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। युवक का आरोप है कि उसकी कार तोड़कर, घर में पथराव करने के साथ ही अलग-अलग तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है। इससे वो अब अपने घर से पलायन करने को मजबूर है। रावतपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।

घर पर हमला और पथराव 
रावतपुर गांव के रहमत नगर में रहने वाले मनीष शुक्ला ने बताया कि मेरा घर मुस्लिम बाहुल्य आबादी के बीच है। 1 अगस्त की रात को घर के बाहर खड़ी कार पर पत्थर मारकर सभी शीशे तोड़ दिए गए। इससे पहले भी मेरे घर पर हमला और पथराव हो चुका है। पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

कार्रवाई ना होने पर पलायान के लिए मजबूर
रावतपुर थाने में शुक्रवार को उन्होंने तहरीर दी और उसमे लिखा कि अगर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वह घर से पलायन करने के लिए मजबूर होंगे। एसीपी कल्याणपुर दिनेश शुक्ला ने बताया कि मनीष की तहरीर पर एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। जांच में आरोप सही मिलने पर प्रताड़ित करने वालों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा।

सीसीटीवी ना होने से जांच में हो रही दिक्कत
कल्याणपुर सीओ दिनेश शुक्ला ने बताया कि मनीष के घर के आसपास कोई भी सीसीटीवी नहीं लगा है। जांच में परेशानी आ रही है। फिर भी इलाके के लोगों से पूछताछ करके आरोपियों की तलाश की जा रही है। पीड़ित मनीष शुक्ला ने बताया कि मेरा पूरा परिवार इतना प्रताड़ित हो गया है कि अगर अब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, तो मैं अपने घर व इलाके से पलायन करने के लिए मजबूर हो रहा हूं।

अयोध्या: मां ने चाय बेंच कर बेटे को बनाया वैज्ञानिक, तमाम परेशानियों के बीच ऐसे तय किया सफलता का रास्ता
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी
बरेली वालों तैयार रहें! मेट्रो दौड़ने में बस थोड़ा वक्त ओर!