करेली बैरियर, अस्करी मार्केट, मुस्तफा मार्केट आदि में सुबह खुलने वाली दुकानें दोपहर तक नहीं खुलीं। रात में पुलिस की कार्रवाई और चारों तरफ बैरिकेडिंग का असर यह रहा कि बाजार पूरी तरह बंद हो गई। शॉपिंग कॉम्पलेक्स बंद होने से रौनक गायब रही। वहीं अटाला में बवाल और छापामारी चलने से नूरुल्लाह रोड पर असर दिखा।
आशीष सुमित मिश्रा, प्रयागराज
जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा को लेकर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। हिंसा वालें इलाकों मे सन्नाटा पसरा है। जवानों के बूटों की अवाजों सन्नाटे को चीर रही है। अटाला में हुए बवाल की दहशत के दूसरे दिन शनिवार को बाजार तो पूरी तरह बंद रही। सुबह से शाम तक भीड़ से भरे रहने वाले बाजार सन्नाटे में रहे। दोपहर बाद कुछ दुकानें खुलीं, लेकिन खरीदारों की संख्या काफी कम रही। जिससे करोड़ों का कारोबार प्रभावित हुआ।
मार्केट में पसरा सन्नाटा
करेली बैरियर, अस्करी मार्केट, मुस्तफा मार्केट आदि में सुबह खुलने वाली दुकानें दोपहर तक नहीं खुलीं। रात में पुलिस की कार्रवाई और चारों तरफ बैरिकेडिंग का असर यह रहा कि बाजार पूरी तरह बंद हो गई। शॉपिंग कॉम्पलेक्स बंद होने से रौनक गायब रही। वहीं अटाला में बवाल और छापामारी चलने से नूरुल्लाह रोड पर असर दिखा। रेडीमेड कपड़े, कूलर, इलेक्ट्रानिक्स मार्केट में सुबह से सन्नाटा रहा। सुबह दस बजे खुलने वाले बाजार में कारोबारी दस बजे तक दुकान खोलने नहीं पहुंचे। हालांकि दोपहर में कुछ दुकानें खुली दिखाई पड़ीं।
बाजार बंद लेकिन अस्पताल खुले
रोशनबाग बाजार पूरी तरह से बंद नजर आया। बवाल के चलते दूसरे दिन भी दहशत नजर आई। यहां कपड़ा कारोबार पर बड़ा असर पड़ा। दहशत की बानगी यूं रहीं कि ज्यादातर दुकानें नहीं खुलीं। जो खुलीं वहां भी ग्राहक न के बराबर नजर आए। यह ऐसा बाजार है जहां एक दिन में कई करोड़ रुपये का कारोबार होता है। अटाला रोड पर मौजूद अस्पताल खुले हुए हैं। वहां के कर्मचारियों का कहना है कि कोई समस्या नहीं है। सब ठीक है। यहां पर 24 घंटे सेवा उपलब्ध हैं।
शिफ्ट में ड्यूटी दे रहे जवान
जानकारी मुताबिक हिंसा प्रभावित इलाकों मे शिफ्ट में जवान ड्यूटी दे रहे हैं। रात 9 बजे के बाद दूसरे शिफ्ट वाले जवान मोर्चा संभालते हैं। अटाला चौराहे पर मौजूद दुकानों पर बड़ी कार्रवाई की जा सकती है। दरअसल, इसी क्षेत्र में पीडीए और नगर निगम ने 37 दुकानों को अतिक्रमण के दायरे में माना है। इन्हीं दुकानों के आस-पास से ही खूब पत्थरबाजी और हिंसा भी हुई थी। अब प्रशासन कार्रवाई की तैयारी कर रहा है।
गोरखपुर में गिराई गई मंदिर की दीवार, पूरे गांव में पीएसी तैनात, चौकी प्रभारी व दो सिपाही लाइन हाजिर