गोरखपुर में 'अग्निपथ' योजना के विरोध में पुलिस चौकी के बाहर पहुंचे प्रदर्शनकारी, युवाओं का भड़का गुस्सा

Published : Jun 18, 2022, 05:00 PM IST
गोरखपुर में 'अग्निपथ' योजना के विरोध में पुलिस चौकी के बाहर पहुंचे प्रदर्शनकारी, युवाओं का भड़का गुस्सा

सार

चौकी प्रभारी ज्योति नारायन तिवारी ने सख्ती की कोशिश की तो प्रदर्शनकारियों को गुस्सा और भड़क गया। युवाओं ने नारेबाजी तेज कर दी। इस बीच मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर उमेश कुमार बाजपेई युवाओं को समझाने लगे। 

गोरखपुर: अग्निपथ योजना के विरोध में दूसरे दिन भी प्रदर्शन जारी रहा। कई जिलों से हिंसा की तस्वीरें सामने आई है। वहीं कुछ जगाहों पर शांतिपूर्ण ढंग से भी लोगों ने भी विरोध जताया है। शनिवार को भटहट कस्बे में दोपहर बाद लगभग सौ की संख्या में युवकों ने मार्च निकाला। 

करीब एक किलोमीटर चलकर मार्च पुलिस चौकी के सामने पहुंचा जहां प्रदर्शनकारियों ने फोरलेन की एक लेन को जाम कर दिया। चौकी पुलिस नवयुवकों को समझाने में सफल नहीं हुई तो इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को शांत कराया।

चौकी प्रभारी की सख्ती के बाद भड़का गुस्सा
चौकी प्रभारी ज्योति नारायन तिवारी ने सख्ती की कोशिश की तो प्रदर्शनकारियों को गुस्सा और भड़क गया। युवाओं ने नारेबाजी तेज कर दी। इस बीच मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर उमेश कुमार बाजपेई युवाओं को समझाने लगे। 

इंस्पेक्टर के सहानुभूति पूर्वक रवैए से नवयुवक मान गए। इस दौरान नायब तहसीलदार पिपराइच वशिष्ठ वर्मा, इंस्पेक्टर पिपराइच उदय शंकर कुशवाहा, इंसपेक्टर चिलुआताल प्रदीप शर्मा, राजस्व निरीक्षक घनश्याम शुक्ला, एसएसआई अमित कुमार राय आदि मौजूद रहे।

जौनपुर में भड़की हिंसा
शनिवार को जौनपुर में प्रदर्शन ने बड़ी रूप ले लिया। सैकड़ों की संख्या में युवक सड़कों पर उतर गए। जौनपुर-प्रयागराज हाईवे पर लाला बाजार स्थित शिवगुलाम गंज तिराहे पर प्रदर्शनकारियों ने दो रोडवेज बस, एक पुलिस की गाड़ी समेत कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया है। 

रोडवेज चालक मोहम्मद मोनिस ने पथराव की आपबीती बताते हुए कहा कि हमे चिंता थी कि पथराव में कोई यात्री घायल न हो जाए। पत्थर गाड़ी के अंदर तक आ रहे थे। किसी भी तरह हम यात्रियों को बचाने का प्रयास कर रहे थे। बस के सभी इमरजेंसी गेट खुलवा दिए थे जिसके बाद यात्री बस से कूद कूद कर बाहर निकले हैं। दो बच्चे इस घटना में घायल हो गए हैं। और प्रदर्शनकारियों ने कैश भी लूटने का प्रयास किया। मैने पहले कभी ऐसा माहौल नहीं देखा, बहुत डर लग रहा था। 

वाहनो को किया आग के हवाले
साथ ही सुबह साढ़े नौ बजे एक बस और एक जीप में आग लगा दी। लाला बाजार में कई बाइकों में आग लगा दी गई। इसके बाद मौके पर उच्चाधिकारी पहुंचे। स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है।

जौनपुर-प्रयागराज हाईवे पर लंबा जाम लगा गया है। इधर, बदलापुर में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच एक किमी तक पथराव हुआ। इस समय प्रदर्शनकारी श्रीकृष्ण नगर रेलवे स्टेशन की ओर गए हैं। कई थानों की फोर्स के साथ अधिकारी पहुंचे हैं।

Up board 10 result 2022: स्टेट टॉपर पलक के पिता ने मजदूरी कर बेटी को पढ़ाया, कहा- रिवीजन का मिला फायदा
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

IndiGo flights : कभी गु्स्सा तो कभी आंसू, वाराणसी में बुजुर्ग यात्रियों का दर्द
बाबरी विवाद फिर गर्माया! मंत्री राजभर ने हुमायूं कबीर पर लगाया चौंकाने वाला आरोप