सार

शिवा जी इंटर कॉलेज अर्रा की छात्रा पलक की माता पिंकी अवस्थी का कहना है कि उनके पति ने मजदूरी कर अपना पेट काटा लेकिन बेटियों को पढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। बड़ी बहन दिशा अवस्थी भी इसी विद्यालय में कक्षा 11 की छात्रा है। 

कानपुर: यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा में राज्य की मेरिट में चौथा स्थान पाने वाली पलक अवस्थी के पिता राज कुमार अवस्थी मजदूर हैं। पलक ने संसाधनों के अभाव के बावजूद बोर्ड परीक्षा में 97.17 फीसदी अंक हासिल कर शहर का गौरव बढ़ाया। 

पिता ने मजदूरी कर बेटी को पढ़ाया
शिवा जी इंटर कॉलेज अर्रा की छात्रा पलक की माता पिंकी अवस्थी का कहना है कि उनके पति ने मजदूरी कर अपना पेट काटा लेकिन बेटियों को पढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। बड़ी बहन दिशा अवस्थी भी इसी विद्यालय में कक्षा 11 की छात्रा है। पलक का कहना है कि अगर आप अपनी पढ़ाई के लिए समय देते हैं और रिवीजन करते रहते हैं तो इससे अच्छे अंक लाने में मदद मिलती है। स्कूल में भी अच्छी पढ़ाई होती है। इसके बाद अगर घर पर चार घंटे ध्यान केंद्रित कर रेगुलर पढ़ाई की।

टॉपर नैंसी के पिता ऑटो चालक
यूपी बोर्ड हाईस्कूल की मेरिट में पांचवा स्थान प्राप्त करने वाली कानपुर की नैंसी वर्मा के पिता सुनील वर्मा ऑटो चालक हैं। नैंसी विज्ञान वर्ग से आगे की पढ़ाई करने के बाद सिविल सर्विसेज में जाना चाहती है। उसका सपना डीएम बनने का है। 

आर्थिक संकट के बावजूद नहीं किया पढ़ाई से कोई समझौता
शिवा जी इंटर कॉलेज अर्रा की छात्रा नैंसी की माता मंजू वर्मा कहती हैं कि परिवार में भले ही आर्थिक संकट रहे लेकिन पढ़ाई प्राथमिकता में रहती है। नैंसी दो बहन और एक भाई के बीच तीसरे नंबर पर है। भाई सत्यम बीएससी की पढ़ाई कर रहा है और बहन सृष्टि चौथे व सानिया इंटर में है। 

नैंसी कहती हैं कि जब सेना में नौकरी मिले तो उसे सेवा का पर्याप्त अवसर मिलना चाहिए। मात्र चार वर्ष की नौकरी पर्याप्त नहीं है। नैंसी कहती हैं कि कोराना का समय रहा लेकिन इससे पढ़ाई प्रभावित नहीं हुई।

Up board 10 result 2022: ऑटो चालक की बेटी नैंसी ने हासिल किया पांचवा स्थान, डीएम बनने का सपना