Lok Sabha Rampur by-election: सपा प्रत्याशी आसिम राजा ने कहा- पुलिस वोटिंग कम कराने के लिए बना रही टेरर

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मतदाताओं से मतदान करने के लिए अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा-हर नारी, किसान, नौजवान आगे बढ़कर करें मतदान। वहीं सपा प्रत्याशी आसिम राजा ने पोलिंग बूथ का निरीक्षण किया, पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा- पुलिस रामपुर में वोटिंग कम कराना चाहती है, पुलिस टेरर बना रही है कि मतदाता घरों से कम निकले।

रामपुर: लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आसिम राजा ने पोलिंग बूथ का निरीक्षण किया, पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा- पुलिस रामपुर में वोटिंग कम कराना चाहती है, पुलिस टेरर बना रही है कि मतदाता घरों से कम निकले।

उपचुनाव को लेकर अखिलेश ने ट्वीट कर लिखी यह बात
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मतदाताओं से मतदान करने के लिए अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा-हर नारी, किसान, नौजवान आगे बढ़कर करें मतदान।।

Latest Videos

आजम खान को रात भर नहीं आई नींद
सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान ने आज रामपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव में संगीन आरोप लगाए हैं। आजम खान ने आरोप लगाया है कि मैं रातभर सो नहीं सका, हमारे लोकसभा उम्मीदवार गंज पुलिस स्टेशन गए, उनके साथ इंस्पेक्टर ने अभद्र व्यवहार किया है, उनके साथ हिंसा की गई है। 

आजम खान ने कहा कि अगर चुनाव में मतदान फीसद कम होता है तो इसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा। आजम ने कहा मतदान फीसद कम होता है तो इसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी, इन लोगों ने रातभर दहशत का माहौल बनाया।

आजम ने सरकार पर लगाए आरोप
इस बीच मतदान शुरू होने से कुछ समय पहले आजम खान ने कहा है कि यदि मतदान प्रतिशत गिरता है, तो दोष सरकार पर भी है। उन्होंने रातों-रात तबाही मचा दी। जीप और सायरन शहर (रामपुर) में हर जगह थे। वे लोगों को थाने ले गए, उन्हें पीटा और मैंने कुछ मनी ट्रांसफर के बारे में भी सुना है। यह शर्मनाक है। 

आजमगढ़ और रामपुर में चल रही वोटिंग
बता दें कि आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा क्षेत्र में उप चुनाव के लिए मतदान गुरुवार को सुबह 7 बजे शुरू हो गाय। शाम 6 बजे तक मतदान जारी रहेगा। रामपुर में 6 और आजमगढ़ में 13 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कुल 35.45 लाख मतदाता करेंगे। 

Lok Sabha by-election: आजमगढ़ और रामपुर में उप चुनाव के लिए मतदान जारी, मतदाताओं में देखने को मिल रहा उत्साह
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग