बसपा पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल पर पुलिस ने कसा शिकंजा, तीसरा बेटा अफजाल भी गिरफ्तार

पुलिस की इस कार्रवाई में अब तक हाजी इकबाल की करीब 100 करोड़ की संपत्ति को जब्त किया जा चुका है। बतादें कि पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल और उनके बेटों व अन्य करीबियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमे दर्ज किए थे। 

सहारनपुर: सीएम योगी के कड़े निर्देश के बाद से लगातार पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसने का काम कर रही है। बसपा के पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। पुलिस ने हाजी इकबाल के फरार तीसरे बेटे अफजाल को भी गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि पुलिस ने दो बेटों आलीशान और जावेद की पहले ही गिरफ्तारी कर चुकी है। तीसरे बेटे की तलाश जारी थी, जिसे रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया है।

100 करोड़ की संपत्ति की जा चुकी है जब्त
पुलिस की इस कार्रवाई में अब तक हाजी इकबाल की करीब 100 करोड़ की संपत्ति को जब्त किया जा चुका है। बतादें कि पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल और उनके बेटों व अन्य करीबियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमे दर्ज किए थे। 

Latest Videos

दो बेटे पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार
हाजी इकबाल के बेटे जावेद के खिलाफ भी रंगदारी मांगने, कोर्ट में जाली दस्तावेज दर्ज करने और जमीन की धोखाधड़ी करने के आरोप में मुकदमे दर्ज किए गए थे। तभी से ही पुलिस लगातार जावेद व अन्य अभियुक्तों की तलाश में दबिश दे रही थी। पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल के दो बेटे पहले गिरफ्तार हो चुके हैं। जिसमें से एक को 17 दिन पहले और दूसरे बेटे को पुलिस ने 10 दिन पहले गिरफ्तार किया था। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।

बता दें कि हाजी इकबाल की पिछले महीने सवा सौ करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क हो चुकी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जल्द हाजी इकबाल की गिरफ्तारी हो सकती है। हाजी इकबाल का एक बेटा गैंगस्टर एक्ट में अभी वांछित चल रहा है।

डीआइओएस और उसकी पत्नी समेत चार के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, 7.50 करोड़ का घोटाला

कानपुर हिंसा के मुख्य आरोपी हयात समेत चार आरोपियों को 14 दिन की जेल, एसआईटी का गठन

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी