
सहारनपुर: सीएम योगी के कड़े निर्देश के बाद से लगातार पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसने का काम कर रही है। बसपा के पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। पुलिस ने हाजी इकबाल के फरार तीसरे बेटे अफजाल को भी गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि पुलिस ने दो बेटों आलीशान और जावेद की पहले ही गिरफ्तारी कर चुकी है। तीसरे बेटे की तलाश जारी थी, जिसे रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
100 करोड़ की संपत्ति की जा चुकी है जब्त
पुलिस की इस कार्रवाई में अब तक हाजी इकबाल की करीब 100 करोड़ की संपत्ति को जब्त किया जा चुका है। बतादें कि पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल और उनके बेटों व अन्य करीबियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमे दर्ज किए थे।
दो बेटे पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार
हाजी इकबाल के बेटे जावेद के खिलाफ भी रंगदारी मांगने, कोर्ट में जाली दस्तावेज दर्ज करने और जमीन की धोखाधड़ी करने के आरोप में मुकदमे दर्ज किए गए थे। तभी से ही पुलिस लगातार जावेद व अन्य अभियुक्तों की तलाश में दबिश दे रही थी। पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल के दो बेटे पहले गिरफ्तार हो चुके हैं। जिसमें से एक को 17 दिन पहले और दूसरे बेटे को पुलिस ने 10 दिन पहले गिरफ्तार किया था। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।
बता दें कि हाजी इकबाल की पिछले महीने सवा सौ करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क हो चुकी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जल्द हाजी इकबाल की गिरफ्तारी हो सकती है। हाजी इकबाल का एक बेटा गैंगस्टर एक्ट में अभी वांछित चल रहा है।
डीआइओएस और उसकी पत्नी समेत चार के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, 7.50 करोड़ का घोटाला
कानपुर हिंसा के मुख्य आरोपी हयात समेत चार आरोपियों को 14 दिन की जेल, एसआईटी का गठन
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।