बसपा पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल पर पुलिस ने कसा शिकंजा, तीसरा बेटा अफजाल भी गिरफ्तार

पुलिस की इस कार्रवाई में अब तक हाजी इकबाल की करीब 100 करोड़ की संपत्ति को जब्त किया जा चुका है। बतादें कि पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल और उनके बेटों व अन्य करीबियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमे दर्ज किए थे। 

सहारनपुर: सीएम योगी के कड़े निर्देश के बाद से लगातार पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसने का काम कर रही है। बसपा के पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। पुलिस ने हाजी इकबाल के फरार तीसरे बेटे अफजाल को भी गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि पुलिस ने दो बेटों आलीशान और जावेद की पहले ही गिरफ्तारी कर चुकी है। तीसरे बेटे की तलाश जारी थी, जिसे रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया है।

100 करोड़ की संपत्ति की जा चुकी है जब्त
पुलिस की इस कार्रवाई में अब तक हाजी इकबाल की करीब 100 करोड़ की संपत्ति को जब्त किया जा चुका है। बतादें कि पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल और उनके बेटों व अन्य करीबियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमे दर्ज किए थे। 

Latest Videos

दो बेटे पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार
हाजी इकबाल के बेटे जावेद के खिलाफ भी रंगदारी मांगने, कोर्ट में जाली दस्तावेज दर्ज करने और जमीन की धोखाधड़ी करने के आरोप में मुकदमे दर्ज किए गए थे। तभी से ही पुलिस लगातार जावेद व अन्य अभियुक्तों की तलाश में दबिश दे रही थी। पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल के दो बेटे पहले गिरफ्तार हो चुके हैं। जिसमें से एक को 17 दिन पहले और दूसरे बेटे को पुलिस ने 10 दिन पहले गिरफ्तार किया था। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।

बता दें कि हाजी इकबाल की पिछले महीने सवा सौ करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क हो चुकी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जल्द हाजी इकबाल की गिरफ्तारी हो सकती है। हाजी इकबाल का एक बेटा गैंगस्टर एक्ट में अभी वांछित चल रहा है।

डीआइओएस और उसकी पत्नी समेत चार के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, 7.50 करोड़ का घोटाला

कानपुर हिंसा के मुख्य आरोपी हयात समेत चार आरोपियों को 14 दिन की जेल, एसआईटी का गठन

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts