आगरा में किशोर को शराब पिलाकर बुरी तरह पीटा, जिंदा जलाने की कोशिश

पीड़ित का आरोप है कि दुकानदार और उसके साथियों ने रुपये के बारे में पूछते हुए बेल्ट से पिटाई की। वह पिटाई से बेहाल होकर गिर पड़ा, तो उसे जलाने की भी कोशिश की गई। तभी जंगल की ओर से कुछ लोगों को आता देख हमलावर भाग निकले। परिजनों ने घटना की जानकारी थाने में दी। पुलिस ने पिटाई से घायल किशोर को अस्पताल पहुंचाया। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 5, 2022 12:16 PM IST

आगरा: कुर्राचित्तरपुर इलाके में 17 साल के किशोर के साथ बर्बरता का मामला सामने आया है। दरअसल एक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर बुरी तरह पिटाई की और फिर जलाने की कोशिश की। बाद में किशोर ने किसी तरह भागकर अपनी जान पहुंची। हालांकि पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। 

आरोपियों ने बेल्ट से की पिटाई
पीड़ित का आरोप है कि दुकानदार और उसके साथियों ने रुपये के बारे में पूछते हुए बेल्ट से पिटाई की। वह पिटाई से बेहाल होकर गिर पड़ा, तो उसे जलाने की भी कोशिश की गई। तभी जंगल की ओर से कुछ लोगों को आता देख हमलावर भाग निकले। परिजनों ने घटना की जानकारी थाने में दी। पुलिस ने पिटाई से घायल किशोर को अस्पताल पहुंचाया। 

दो आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया
इरादत नगर के थाना प्रभारी प्रेम सिंह ने बताया कि किशोर की पिटाई करने का मामला संज्ञान में आया है, दो आरोपियों को हिरासत में लेकर घटना की जांच की जा रही है। जलाने की कोशिश करने जैसी कोई घटना नहीं हुई है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। 

आरोपियों ने  जबरदस्ती पिलाई शराब 
किशोर के पिता ने पुलिस को बताया कि उनका पुत्र दोपहर करीब 12 बजे से लापता था। शाम को वह कराहते हुए घर पहुंचा। उसके पूरे शरीर में पिटाई के निशान हैं। उसने बताया कि गांव के ही दो युवक और पड़ोसी गांव का रहने वाला एक दुकानदार उसे पकड़कर जंगल की ओर ले गए थे। दुकान के गल्ले से रुपये चोरी करने का आरोप लगाते हुए इन लोगों ने उसे जबरदस्ती शराब पिलाई। 

डीआइओएस और उसकी पत्नी समेत चार के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, 7.50 करोड़ का घोटाला

कानपुर हिंसा के मुख्य आरोपी हयात समेत चार आरोपियों को 14 दिन की जेल, एसआईटी का गठन

Share this article
click me!