सीतापुर जेल में बंद आज़म खान के लिए शिवपाल यादव जल्द उठाने जा रहे हैं ये बड़ा कदम

शिवपाल यादव ने आज़म खान से मुलाकात करने को लेकर एक बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि आजम भाई के लिए संत हृदय मुख्यमंत्री से मिलूंगा। जिसके बाद से उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं। खास बात ये है कि उनके इस बयान में सीएम योगी और आज़म खान दोनों है।

लखनऊ: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल के बीच पिछले कई समय से शीत युद्ध जारी है और दोनों के बीच जुबानी जंग भी काफी तीखी होती जा रही है। इन सबके बीच समाजवादी पार्टी में एक समय में कद्दावर नेता माने जाने वाले आज़म खान भी एक मुद्दा बन गए है। 

 शिवपाल सिंह यादव ने अखिलेश यादव पर बोला हमला
दरअसल इसी सिलसिले में आज शिवपाल सिंह यादव ने अखिलेश यादव पर एक बार फिर से हमला बोला है। उन्होंने कहा कि 'आजम खान के मुद्दे पर वो अब संत हृदय मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ) से मिलेंगे।' शिवपाल ने आगे कहा कि 'अखिलेश यादव कहते हैं कि मैं जल्दी बीजेपी में चला जाऊं, अब कहते हैं कि संगठन मजबूत करूं,तो हम अपना संगठन फिर से मजबूत कर रहे हैं। शिवपाल ने कहा कि वो तो समाजवादी पार्टी से लड़े थे। लेकिन अब वह (अखिलेश यादव) मान नहीं रहे हैं तो अपना संगठन मजबूत करेंगे। इसके बाद शिवपाल ने जो कहा वो यूपी की राजनीतिक अटकलें और कयास लगाने के लिए काफी है। उन्होंने कहा, 'आजम खान के जेल से छूटने के बाद आगे विचार होगा।  बीजेपी में मुख्यमंत्री के साथ-साथ योगी जी संत हृदय हैं और चंदौली और ललितपुर घटना को गंभीरता से लेंगे और कड़ी कार्रवाई करेंगे। आजम भाई सहित अन्य घटनाओं को लेकर संत हृदय मुख्यमंत्री से मिलूंगा.' 

Latest Videos

फिर गर्माया यूपी में राजनीतिक माहौल
शिवपाल के इस बयान के बाद एक बार फिर चर्चाओं का बाजार गरम हो गया है. इससे पहले ईद के मौके पर शिवपाल यादव ने पार्टी के अंदर नजरंदाज किए जाने पर अपना दर्द बंया किया था। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'अपने सम्मान के न्यूनतम बिंदु पर जाकर मैंने उसे संतुष्ट करने का प्रयास किया! इसके बावजूद भी अगर नाराज हूं तो किस स्तर तक उसने हृदय को चोट दी होगी! हमने उसे चलना सिखाया, और वो हमें रौंदते चला गया। एक बार पुनः पुनर्गठन,आत्मविश्वास व सबके सहयोग की अप्रतिम शक्ति से ईद की दिली मुबारकबाद।

अखिलेश यादव ने फिर योगी सरकार पर कसा तंज, कहा-यूपी में कानून व्यवस्था खराब,सबसे ज्यादा मौतें पुलिस हिरासत में

सपा नेता आजम खान की जमानत पर होगा अहम फैसला, जानिए इलाहाबाद हाईकोर्ट से टल रही सुनवाई की असल वजह

Share this article
click me!

Latest Videos

पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute