आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव के लिए सपा ने उतारा उम्मीदवार, पूर्व सांसद बलिहारी बाबू के बेटे सुशील को मिला मौका

Published : Jun 03, 2022, 03:31 PM IST
आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव के लिए सपा ने उतारा उम्मीदवार, पूर्व सांसद बलिहारी बाबू के बेटे सुशील को मिला मौका

सार

यादव और मुस्लिम वोट बैंक की एकजुटता बरकरार रखने के साथ ही दलित वोट बैंक को भी जोड़ने की कोशिश की गई है। हालांकि बसपा ने गुड्डू जमाली को मैदान में उतारकर मुस्लिम वोट बैंक में सेंधमारी की रणनीति पहले ही अपना चुकी है।  

लखनऊ: पूर्व सांसद बलिहारी बाबू के बेटे सुशील को समाजवादी पार्टी ने आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशी बनाया है। बलिहारी बाबू बामसेफ के वरिष्ठ पदाधिकारी रहे हैं। समाजवादी पार्टी अभी तक इस सीट पर डिंपल यादव अथवा रमाकांत यादव को मैदान में उतारने की तैयारी कर रही थी लेकिन रमाकांत ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया। 

दलित वोट बैंक को जोड़ने की कोशिश
इसके जरिए यादव और मुस्लिम वोट बैंक की एकजुटता बरकरार रखने के साथ ही दलित वोट बैंक को भी जोड़ने की कोशिश की गई है। हालांकि बसपा ने गुड्डू जमाली को मैदान में उतारकर मुस्लिम वोट बैंक में सेंधमारी की रणनीति पहले ही अपना चुकी है।

बसपा ने गुड्डू जमाली को बनाया प्रत्याशी
 मायावती ने आजमगढ़ में होने वाले लोकसभा उपचुनाव के लिए शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को प्रत्याशी बनाया है। दो दिन पहले ही बसपा प्रमुख मायावती ने आजमगढ़ में होने वाले लोकसभा चुनाव में बसपा प्रत्याशी को खड़ा करने का ऐलान किया था। ये भी बताया था कि रामपुर में बसपा उपचुनाव नहीं लड़ेगी।

ये हो सकते हैं बीजेपी उम्मीदवार
2019 में यहां लोकसभा चुनाव सपा-बसपा गठबंधन के साथ लड़ा गया था। जिसमें अखिलेश यादव आजमगढ़ से सांसद चुने गए थे। बीजेपी ने भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल निरहुआ को अपना प्रत्याशी बनाया था, जो आजमगढ़ से मजबूती से लोकसभा का चुनाव लड़े थे। हालांकि इस भोजपुरी कलाकार ने आजमगढ़ से मजबूती से लोकसभा का चुनाव लड़ा था। पिछले कुछ दिनों से दिनेश लाल आजमगढ़ में हैं और लोगों के बीच जाकर इस बात के लिए आश्वस्त हो रहे हैं कि आगामी लोकसभा का चुनाव बीजेपी के पक्ष में जाएं। 

राष्ट्रीय मुस्लिम महासंघ के अध्यक्ष को मिली जान से मारने की धमकी, तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

झांसी में तालाब में डूबने से दो मासूम की गई जान, सीएम योगी ने जताया शोक

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 3.0 में भी चर्चा में रहा बाबा का बुलडोजर

Ground Breaking Ceremony: उद्योगपतियों ने की सीएम योगी की तारीफ, जानें कितने करोड़ करेंगे निवेश

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए