वाराणसी में सामान लेने जा रहे मासूम की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा हाहाकार

Published : May 28, 2022, 05:40 PM IST
वाराणसी में सामान लेने जा रहे मासूम की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा हाहाकार

सार

तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कक्षा 3 में पढ़ने वाले बच्चे को कुचल दिया। हादसे के बाद ट्रैक्टर छोड़ कर चालक भाग निकला। मंडुवाडीह थाने की पुलिस ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर आरोपी चालक की तलाश कर रही है। घटना की जानकारी होने पर घर में कोहराम मच गया।

वाराणसी: यूपी में रोजाना सड़क हादसे में कई लोगों की जान जा रही है। इस बार 10 साल का मासूम सड़क हादसे का शिकार हो गया।  तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कक्षा 3 में पढ़ने वाले बच्चे को कुचल दिया। हादसे के बाद ट्रैक्टर छोड़ कर चालक भाग निकला। मंडुवाडीह थाने की पुलिस ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर आरोपी चालक की तलाश कर रही है। घटना की जानकारी होने पर घर में कोहराम मच गया।

साइकिल से सामान लेने के लिए निकला था सिद्धार्थ 
मंडुवाडीह थाना क्षेत्र की दलित बस्ती में रहने वाले बच्चेलाल के पांच बेटे-बेटियों में दूसरे नंबर का सिद्धार्थ (10) कक्षा तीन का छात्र था। सिद्धार्थ साइकिल से सामान लेने के लिए घर से निकला था। कंदवा मंदिर से खैरा गांव की ओर जाने वाले मार्ग पर बालू लाद कर आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मासूम सिद्धार्थ को कुचल दिया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।स्थानीय लोगों की सूचना पर मंडुवाडीह थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। हादसे के बाद ट्रैक्टर छोड़ कर आरोपी चालक मौके से भाग निकला। 

आरोपी चालक की तलाश में जुटी पुलिस
थानाध्यक्ष मंडुवाडीह राजीव कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी चालक की तलाश कराई जा रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी चालक को गिरफ्तार किया जाएगा। बच्चे के शव का पंचनामा करा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

सोनभद्र में तालाब में डूबने से दो बालिकाओं की मौत, नहाते समय हुआ हादसा

लखनऊ केजीएमयू कर्मचारी परिषद चुनाव, अध्यक्ष पद पर विकास सिंह का जीतना लगभग तय!

ताज नगरी में चला बाबा का बुलडोज़र, कुछ समय के बाद आगरा होगा अतिक्रमण मुक्त


 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की नीतियों से MSME को नई उड़ान, UP बनेगा 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था का केंद्र
योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी