लखनऊ: शादी के 20 साल बाद पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक, वजह जानकर हो जायेंगे हैरान

Published : May 06, 2022, 03:59 PM ISTUpdated : May 06, 2022, 04:00 PM IST
लखनऊ:  शादी के 20 साल बाद पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक, वजह जानकर हो जायेंगे हैरान

सार

लखनऊ में एक महिला को उसके पति ने शादी के 20 साल बाद तीन तलाक दे दिया। महिला का आरोप है कि बेटा न होने और दहेज न मिलने पर पति ने तीन तलाक दिया है और उसने दूसरी शादी भी कर ली है।

लखनऊ:  तीन तलाक खत्म होने के बाद भी भूले बिसरे कोई ना कोई मामला सामने आ ही जाता है। अब ऐसा ही केस सूबे की राजधानी लखनऊ के महानगर से आ रहा है। जहां पर निकाह के 20 साल बाद बेटा ना होने पर युवक ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया और दूसरी शादी भी कर ली है।  इतना ही नही आरोपी विदेश भागने की फिराक में है। पीड़िता ने मुकदमा दर्ज करवा दिया है। जिसके बाद पुलिस की टीम जांच में जुटी है।

लखनऊ के महानगर का है ये पूरा मामला
हालांकि इस पूरे मसले में में जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक ये पता चला है कि लखनऊ के थाना महानगर में पीड़िता की शादी 10 जनवरी 2002 को बहराइच में रहने वाले निजाम से हुई थी। निकाह के दौरान दहेज दिया गया था। उसके बाद भी लगातार ससुराल आने के बाद दहेज को लेकर उसको प्रताड़ित किया जा रहा है। पीड़ित महिला को एक बेटी है, लेकिन बेटी होने के बाद ससुराल वाले काफी नाखुश नज़र आये।

बेटी होने से नाराज़ था पति
बेटी होने से नाराज़ आरोपी पति ने नवंबर 2021 में पत्नी को मायके छोड़ आया और स्टांप पेपर पर दस्तखत करने का दबाव बनाया। तब से महिला अपनी बेटी के साथ अपने मायके में रह रही है और वहीं से अपना केस लड़ रही है। जब पत्नी ने मायके से ससुराल आने की ज़िद की तो पति ने उसको तीन तलाक दे दिया और दूसरी शादी कर ली।

पीड़ित महिला ने अपने पति के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर
इसी दौरान पीड़ित महिला को पता चला कि निजाम ने दूसरी बार निकाह कर लिया है और विदेश भागने की फिराक में है । इसके बाद महिला ने महानगर पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई। बता दें कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इस पूरे मसले पर डीसीपी नॉर्थ जोन एस चिनप्पा के मुताबिक बताया गया कि 'महिला ने अपने पति के खिलाफ मुकदमा लिखवाया है, जांच की जा रही है।आरोप है कि दूसरी शादी कर ली है और बेटा ना होने की वजह से तलाक दे दिया है।' 

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

1 रुपये बोतल कमीशन से खड़ा हुआ करोड़ों का रैकेट, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
बांके बिहारी मंदिर में शॉल पर गिरी अंगूठी और बदल गया मन...भगवान की दुल्हन बन गई पिंकी शर्मा