
उन्नाव: कहते हैं बच्चे ईश्वर की देन होते हैं। माखी क्षेत्र के गांव कलीअड़ार में ऐसे अद्भुत बच्चे का जन्म हुआ जिसके दो हाथ व दो पैर और पेट के हिस्से से अलग से जुड़े हुए थे। बच्चे को देख कर डॉक्टर की टीम भी दंग रह गई। बच्चे के जन्म लेते ही इसकी जानकारी पूरी इलाके में फैल गई और उसको देखने के लिए लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। इस बच्चे के पैदा होने के बाद लोग इसे प्रकृति का चमत्कार कह रहे हैं।
भगवान से की बच्चे की तुलना
इतना ही नहीं कुछ लोगों ने तो बच्चे की तुलना भगवान के जन्म से कर डाली। हालांकि डाक्टर का स्पष्ट कहना है कि यह जुड़वां बच्चे के जन्म का मामला है। इसके केस में दूसरे बच्चे का शरीर सही से विकसित नहीं हो पाया है। इसकी वजह से एक बच्चे के अतिरिक्त हाथ और पैर हो गए।
सोशल मीडिया पर फोटो हो रही वायरल
कुसमा देवी के इस बच्चे को देखने के लिए क्षेत्र की जनता की लाइन लग गई। बच्चे के जन्म को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई। इस बच्चे के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। प्रदीप की पत्नी कुसमा देवी गर्भवती थीं। सोमवार को प्रसव पीड़ा हुई तो प्रदीप अपनी पत्नी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मियागंज ले आए। जहां देर रात दो बजे एक अद्भुत बच्चे को जन्म दिया।
जुड़वां बच्चे के जन्म का केस
डाक्टर का कहना है कि बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ्य है। यह जुड़वां बच्चे के जन्म का केस है। इस मामले में दूसरे बच्चे का शरीर सही से विकसित नहीं हो सका है। इसी वजह से एक बच्चे के अतिरिक्त हाथ और पैर हो गए। ऐसे केस कई बार देखते को मिलते हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ ने बच्चे को प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ रेफर कर दिया है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।