UP Chunav 2022: अंबेडकरनगर में डिप्टी CM दिनेश शर्मा ने किया रोड शो, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

रोड शो देखने को लोग अपने घरों की छतों और बालकनी में आ गए। सड़क पर उमड़ी कार्यकर्ताओं की भीड़ बड़ा चुनावी संदेश दे रही थी। उन्होंने भाजपा के सहयोगी दल निषाद पार्टी के उम्मीदवार अवधेश द्विवेदी की जीत के लिए जनता से आशीर्वाद मांगा। यहां से उनका काफिला पहितीपुर बाजार से श्रवण क्षेत्र होते हुए शिवबाबा पहुंचा।

Asianet News Hindi | Published : Mar 1, 2022 10:38 AM IST

अंबेडकरनगर: विधानसभा चुनाव के छठवें चरण के प्रचार के अंतिम दिन मंगलवार को उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में रोड शो करने पहुंचे। सबसे पहले वह कटेहरी विधानसभा क्षेत्र के महरुआ बाजार पहुंचे। सुलतानपुर जनपद की सीमा पर स्थित इस बाजार से उप मुख्यमंत्री का काफिला डां संतोष सिंह के आवास पर पहुंचा। यहां फूल-माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान भारत माता व जय श्रीराम के नारों से पूरा क्षेत्र गूंजता रहा। सड़क पर लोगों का हुजूम उमड़ने से यातायात थमा रहा।

रोड शो में दिनेश शर्मा का जोरदार स्वागत
रोड शो देखने को लोग अपने घरों की छतों और बालकनी में आ गए। सड़क पर उमड़ी कार्यकर्ताओं की भीड़ बड़ा चुनावी संदेश दे रही थी। उन्होंने भाजपा के सहयोगी दल निषाद पार्टी के उम्मीदवार अवधेश द्विवेदी की जीत के लिए जनता से आशीर्वाद मांगा। यहां से उनका काफिला पहितीपुर बाजार से श्रवण क्षेत्र होते हुए शिवबाबा पहुंचा। कार्यकर्ताओं ने फूल-माला से उनका जोरदार स्वागत किया। यहां से मिझौड़ा, सेनपुर, चनहा चौराहा होते हुए वह भीटी पहुंचे। यहां भी लोगों ने स्वागत किया। इसके बाद खजुरी, भीटी-दोस्तपुर मार्ग से होते हुए उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा महरुआ बाजार पहुंचेंगे।

महरुआ से शिवबाबा पहुंचने के बाद यहीं पर रोड शो का समापन हो जाएगा। आलापुर विधानसभा क्षेत्र में भी उनके रोड शो का कार्यक्रम था, लेकिन समय की पाबंदी के चलते इसे निरस्त कर दिया गया है। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से सभी स्थानों पर अर्धसैनिक बल के जवान मुस्तैद रहे। रोड शो में मुख्य रूप से पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रमाशंकर सिंह, ज्ञानेंद्र पांडेय उर्फ छोटे, अजय सिंह सिपाही, राजू सिंह, सीताराम सिंह, संतोष कुमार, लाल बहादुर पाल, संदीप निषाद, सुभाष वर्मा अमित, रविंद्र प्रताप सिंह, रामचंद्र जायसवाल, संजय जायसवाल, प्रमोद, जगदीश प्रसाद मौर्या, हरिओम चौबे मौजूद रहे।

UP Chunav 2022: वाराणसी में PM मोदी करेंगे छह किलोमीटर लंबा रोड शो, जानें काशी की सीटों का समीकरण

Share this article
click me!