
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग यानी यूपीपीएससी की सम्मिलित राज्य अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा कल यानी 12 जून को राज्य के 28 जिलों में कराई जाएगी। पीसीएस प्री परीक्षा के लिए 6,02,974 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। इसके लिए कुल 1303 केंद्र बनाए गए है। पीसीएस प्री परीक्षा के लिए 16 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन लिया था। इस बार के आवेदन पिछली बार की तुलना में कम आए है। यूपीपीएससी 2021 में 6,91,576 आवेदन आए थे। लेकिन इस बार 6,02,974 अभ्यर्थियों ने ही आवेदन किया है।
परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले बंद होगा केंद्र में प्रवेश
12 जून को होने वाली परीक्षा के लिए यूपीपीएससी ने तैयारी पूरी कर ली है। परीक्षा दो पालियों में सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक और दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक कराई जाएगी। यूपीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र ने बताया कि सभी अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के अलावा दो फोटो और पहचान पत्र की मूल एवं छायाप्रति भी साथ रखना होगा। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को आधा घंटे पहले पहुंचना होगा। पीसीएस प्री की परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले केंद्र में प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।
यूपीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा में दो पेपर होंगे अनिवार्य
बता दें कि रविवार को आयोजित हो रहे UPPSC प्रीलिम्स परीक्षा में दो पेपर अनिवार्य है। इसमें से पेपर 1 यानी सामान्य अध्ययन का होगा। वहीं पेपर 2 CSAT शामिल है। परीक्षा पेपर 200 अंकों का होगा जिसे सॉल्व करन के लिए छात्रों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा। गलत जवाब के लिए 1/3 अंकों की निगेटिव मार्किंग की जाएगी। बता दें कि दोनों ही पेपर में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे जो कि मल्टीपल च्वाइस वाले होंगे। परीक्षा से पहले यूपीपीएससी ने आगरा के एक परीक्षा केंद्र के नाम में संशोधन किया है। परीक्षा केंद्र का नाम पहले एसएस कॉन्वेंट स्कूल नार्थ कर्मयोगी इनक्लेव कमला नगर लिखा गया था जबकि अब इसका नाम ईएसएस कॉन्वेंट स्कूल है।
अयोध्या मंदिर में शिलाओं का हुआ चयन, गर्भ गृह में दो रामलला की मूर्तियां होगी स्थापित
बरेली में हैवानियत की सारी हदे हुईं पार, महिला को कार में बंधक बनाकर चाकू की नोक पर किया दुष्कर्म
शादी समारोह के बीच पांच साल की बच्ची लेकर पहुंची महिला, सच्चाई जानकर भाग गए बाराती, जानिए पूरा मामला
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।