26 अक्टूबर से 100 नंबर की जगह डायल करें 112, UP पुलिस ने बदला इमरजेंसी नंबर

यूपी पुलिस का इमरजेंसी नंबर बदल गया है। ये 100 की जगह 112 नंबर हो गया है। 26 अक्टूबर से ये सेवा लागू हो जाएगी। जिसके बाद 100 नंबर की जगह लोगों को 112 नंबर डायल करना होगा। बता दें, कई देशों और भारत के कई राज्यों में इमरजेंसी हेल्पलाइन के लिए 112 नंबर डायल किया जाता है। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 21, 2019 8:56 AM IST

लखनऊ (Uttar Pradesh). यूपी पुलिस का इमरजेंसी नंबर बदल गया है। ये 100 की जगह 112 नंबर हो गया है। 26 अक्टूबर से ये सेवा लागू हो जाएगी। जिसके बाद 100 नंबर की जगह लोगों को 112 नंबर डायल करना होगा। बता दें, कई देशों और भारत के कई राज्यों में इमरजेंसी हेल्पलाइन के लिए 112 नंबर डायल किया जाता है। 

26 अक्टूबर को जारी किया जाएगा 112 का इमरजेंसी ऐप
112 डायल को लेकर यूपी के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओपी सिंह ने आदेश जारी कर दिया है। यूपी-100 के एडीजी असीम अरुण ने बताया, जनता 26 अक्टूबर से 112 नम्बर के जरिए पुलिस के अलावा एंबुलेंस, फायर सर्विस और एसडीआरएफ जैसी जीवन रक्षक एजेंसियों की मदद ले सकेगी। 26 अक्टूबर को ही 112 सेवा का इमरजेंसी ऐप भी जारी किया जाएगा। एंबुलेंस सेवा के 108, वुमेन पावर लाइन के 1090 और सीएम हेल्पलाइन को भी 112 के साथ इंटीग्रेट किया जाएगा। 112 सेवा के जरिए पीड़ित और पीआरवी दोनों की एकदम सही लोकेशन मिलेगी।

कैसे काम करेगा डायल 112
एडीजी असीम अरुण ने बताया, अभी तक 100 डायल पर पीआरवी में तैनात पुलिसकर्मी ही कॉल क्लोज कर देता था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। कंट्रोल रूम में तैनात कॉल टेकर्स को विशेष रूप से ट्रेनिंग दी गई है कि इमरजेंसी में आग में फंसे होने, चोट लगने और डिप्रेशन से पीड़ित लोगों को कैसे हैंडल करना है।

Share this article
click me!