26 अक्टूबर से 100 नंबर की जगह डायल करें 112, UP पुलिस ने बदला इमरजेंसी नंबर

यूपी पुलिस का इमरजेंसी नंबर बदल गया है। ये 100 की जगह 112 नंबर हो गया है। 26 अक्टूबर से ये सेवा लागू हो जाएगी। जिसके बाद 100 नंबर की जगह लोगों को 112 नंबर डायल करना होगा। बता दें, कई देशों और भारत के कई राज्यों में इमरजेंसी हेल्पलाइन के लिए 112 नंबर डायल किया जाता है। 

लखनऊ (Uttar Pradesh). यूपी पुलिस का इमरजेंसी नंबर बदल गया है। ये 100 की जगह 112 नंबर हो गया है। 26 अक्टूबर से ये सेवा लागू हो जाएगी। जिसके बाद 100 नंबर की जगह लोगों को 112 नंबर डायल करना होगा। बता दें, कई देशों और भारत के कई राज्यों में इमरजेंसी हेल्पलाइन के लिए 112 नंबर डायल किया जाता है। 

26 अक्टूबर को जारी किया जाएगा 112 का इमरजेंसी ऐप
112 डायल को लेकर यूपी के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओपी सिंह ने आदेश जारी कर दिया है। यूपी-100 के एडीजी असीम अरुण ने बताया, जनता 26 अक्टूबर से 112 नम्बर के जरिए पुलिस के अलावा एंबुलेंस, फायर सर्विस और एसडीआरएफ जैसी जीवन रक्षक एजेंसियों की मदद ले सकेगी। 26 अक्टूबर को ही 112 सेवा का इमरजेंसी ऐप भी जारी किया जाएगा। एंबुलेंस सेवा के 108, वुमेन पावर लाइन के 1090 और सीएम हेल्पलाइन को भी 112 के साथ इंटीग्रेट किया जाएगा। 112 सेवा के जरिए पीड़ित और पीआरवी दोनों की एकदम सही लोकेशन मिलेगी।

Latest Videos

कैसे काम करेगा डायल 112
एडीजी असीम अरुण ने बताया, अभी तक 100 डायल पर पीआरवी में तैनात पुलिसकर्मी ही कॉल क्लोज कर देता था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। कंट्रोल रूम में तैनात कॉल टेकर्स को विशेष रूप से ट्रेनिंग दी गई है कि इमरजेंसी में आग में फंसे होने, चोट लगने और डिप्रेशन से पीड़ित लोगों को कैसे हैंडल करना है।

Share this article
click me!

Latest Videos

जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें