26 अक्टूबर से 100 नंबर की जगह डायल करें 112, UP पुलिस ने बदला इमरजेंसी नंबर

Published : Oct 21, 2019, 02:26 PM IST
26 अक्टूबर से 100 नंबर की जगह डायल करें 112, UP पुलिस ने बदला इमरजेंसी नंबर

सार

यूपी पुलिस का इमरजेंसी नंबर बदल गया है। ये 100 की जगह 112 नंबर हो गया है। 26 अक्टूबर से ये सेवा लागू हो जाएगी। जिसके बाद 100 नंबर की जगह लोगों को 112 नंबर डायल करना होगा। बता दें, कई देशों और भारत के कई राज्यों में इमरजेंसी हेल्पलाइन के लिए 112 नंबर डायल किया जाता है। 

लखनऊ (Uttar Pradesh). यूपी पुलिस का इमरजेंसी नंबर बदल गया है। ये 100 की जगह 112 नंबर हो गया है। 26 अक्टूबर से ये सेवा लागू हो जाएगी। जिसके बाद 100 नंबर की जगह लोगों को 112 नंबर डायल करना होगा। बता दें, कई देशों और भारत के कई राज्यों में इमरजेंसी हेल्पलाइन के लिए 112 नंबर डायल किया जाता है। 

26 अक्टूबर को जारी किया जाएगा 112 का इमरजेंसी ऐप
112 डायल को लेकर यूपी के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओपी सिंह ने आदेश जारी कर दिया है। यूपी-100 के एडीजी असीम अरुण ने बताया, जनता 26 अक्टूबर से 112 नम्बर के जरिए पुलिस के अलावा एंबुलेंस, फायर सर्विस और एसडीआरएफ जैसी जीवन रक्षक एजेंसियों की मदद ले सकेगी। 26 अक्टूबर को ही 112 सेवा का इमरजेंसी ऐप भी जारी किया जाएगा। एंबुलेंस सेवा के 108, वुमेन पावर लाइन के 1090 और सीएम हेल्पलाइन को भी 112 के साथ इंटीग्रेट किया जाएगा। 112 सेवा के जरिए पीड़ित और पीआरवी दोनों की एकदम सही लोकेशन मिलेगी।

कैसे काम करेगा डायल 112
एडीजी असीम अरुण ने बताया, अभी तक 100 डायल पर पीआरवी में तैनात पुलिसकर्मी ही कॉल क्लोज कर देता था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। कंट्रोल रूम में तैनात कॉल टेकर्स को विशेष रूप से ट्रेनिंग दी गई है कि इमरजेंसी में आग में फंसे होने, चोट लगने और डिप्रेशन से पीड़ित लोगों को कैसे हैंडल करना है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

BHU के 13,650 छात्रों को डिग्री, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में रहा डॉ. वी.के. सारस्वत का बयान
“आपकी बच्ची हमारे पास है” 16 साल की बच्ची अचानक गायब, फिर वकील को आया धमकी भरा मैसेज