मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी और अब्बास अंसारी पर भी कुछ महीने पहले धोखाधड़ी, जालसाजी और फर्जी दस्तावेज तैयार करने आरोप में एफआईआर दर्ज की गई थी। मुख्तार अंसारी और उनके करीबियों द्वारा अवैध तरीके से बनाई गई संपत्तियों पर बुलडोजर चलवा दिया।
गाजीपुर (Uttar Pradesh) । पंजाब की जेल में बंद बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी को यूपी लाने के लिए पुलिस रवाना हो गई है। लेकिन, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुख्तार अंसारी के करीबी नहीं चाहते कि उन्हें यूपी की किसी भी जेल मे बंद किया जाए। बता दें कि मुन्ना बजरंगी की जेल मे हत्या के बाद से ही माफियाओं में जेल में ही हत्या किए जाने का डर बैठ गया है, इसलिए कई माफिया दूसरे प्रदेश की जेलों मे अपना तबादला करा चुके हैं।
यह है पूरा मामला
मुख्तार अंसारी फिलहाल पंजाब की रोपड़ जेल मे बंद हैं। कई बार से यूपी से जुड़े आपराधिक मामलों में वीडियो काफ्रेसिंग के माध्यम से होने वाली पेशी में नहीं आ रहे हैं। इससे पहले भी योगी सरकार ने मुख्तार अंसारी को यूपी लाने की कोशिश की थी, लेकिन पंजाब सरकार ने मुख्तार को वहीं रोकने के लिए तीन महीने का समय और बढ़ा दिया था।
यूपी सरकार ने खटखटाया था सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा
यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को निर्देश दिए हैं कि मुख्तार की पेशी के लिए पंजाब सरकार, यूपी सरकार का सहयोग करे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट का नोटिस लेकर गाजीपुर पुलिस पंजाब रवाना भी हो गई है,ताकि मुख्तार अंसारी की यूपी के आपराधिक मामलों मे पेशी की जा सके।
मुख्तार के करीबियों पर भी शिकंजा
मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी और अब्बास अंसारी पर भी कुछ महीने पहले धोखाधड़ी, जालसाजी और फर्जी दस्तावेज तैयार करने आरोप में एफआईआर दर्ज की गई थी। मुख्तार अंसारी और उनके करीबियों द्वारा अवैध तरीके से बनाई गई संपत्तियों पर बुलडोजर चलवा दिया।