पुलिस में भर्ती होना चाहते हैं तो हों जाएं तैयार, यूपी पुलिस में आ रही नौकरियों की बहार

अगर आप पुलिस में जाने के इच्छुक हैं तो ये खबर आपके लिए काफी अहम् है। उत्तर प्रदेश पुलिस में अगले माह हजारों पदों पर भर्तियां आने जा रही हैं। ये सभी पद सब- इंस्पेक्टर (एसआई) के लिए होंगे।

Asianet News Hindi | Published : Sep 21, 2019 5:02 AM IST / Updated: Sep 21 2019, 10:41 AM IST

लखनऊ (UTTAR PRADESH ). अगर आप पुलिस में जाने के इच्छुक हैं तो ये खबर आपके लिए काफी अहम् है। उत्तर प्रदेश पुलिस में अगले माह हजारों पदों पर भर्तियां आने जा रही हैं। ये सभी पद सब इंस्पेक्टर (एसआई) के लिए होंगे। इसके आलावा पुलिस एवं पीएसी में सिपाही के 49568 पदों पर भर्ती के लिए कराई गई लिखित परीक्षा का परिणाम भी अक्तूबर में घोषित कर दिया जाएगा। 

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के मुताबिक प्रदेश में सब इंस्पेक्टर के काफी पद खाली हैं। इसको देखते हुए बोर्ड ने 5623 पदों पर सब इंस्पेक्टर की भर्ती करने का निर्णय लिया है। सब इंस्पेक्टर के लिए पर सीधी भर्ती के तहत अक्तूबर में आवेदन मांगे जाएंगे। 

Latest Videos

आवेदन के लिए ये होनी चाहिए योग्यता 
पुलिस सब इंस्पेक्टर की परीक्षा में भाग लेने के लिए कैंडिडेट के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है। इसके लिए कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होना अनिवार्य है। पुरुष कैंडिडेट की लम्बाई 167.5 सेंटीमीटर व महिला कैंडिडेट की लम्बाई 152.4 सेंटीमीटर होनी अनिवार्य है। 

अगले माह घोषित होगा सिपाही भर्ती का रिजल्ट 
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने बताया कि नागरिक पुलिस में सिपाही के 31360 पदों और पीएसी में सिपाही के 18208 पदों समेत कुल 49568 पदों पर भर्ती के लिए आनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इसमें 19,38,643 अभ्यर्थियों के आवेदन प्राप्त हुए थे। इन पदों के लिए लिखित परीक्षा 27 व 28 जनवरी 2019 को कराई गई थी। अक्टूबर में इस परीक्षा का रिजल्ट घोषित करके अगले चरण प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना