UP Police SI Result: यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित, जानें कितने हुए पास

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने यूपी पुलिस में सब इंस्‍पेक्‍टर की परीक्षा का फाइनल रिजल्‍ट जारी कर दिया है। जिसमें से 9534 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। इस भर्ती में यूपी समेत देश के अन्य राज्यों के भी अभ्यर्थी शामिल थे। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने रविवार को यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर की परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। इस भर्ती में कुल पदों की संख्या 9534 निर्धारित की गई थी। जिसमें से 9027 पद एसआई के, 484 पद प्लाटून कमांडर के और 23 पद पर अग्निशमन द्वितीय अधिकारी का चयन किया गया है। साथ ही इस भर्ती के जरिए यूपी को 1805 महिला एसआई एक साथ मिलेगी। तो वहीं राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  चयनित 9534 अभ्यर्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश पुलिस बल में सेवा के लिए चयनित युवा प्रदेश में अमन-चैन के माहौल को कायम रखने तथा कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने में अहम रोल अदा करेंगे। उत्तर प्रदेश पुलिस एसआई भर्ती की डीवी/पीएसटी व पीईटी में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपना रिजल्ट पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। 

दस हजार पदों की भर्ती को किया पूरा
यूपी पुलिस की भर्ती में करीब 60 प्रतिशत चयनित अभ्यर्थी 25 साल से कम आयु के हैं। वहीं यूपी के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दस हजार पदों को 100 दिन से पहले भरने का जो लक्ष्य रखा था, उसे हमने 80 दिनों में ही पूरा कर लिया है। इसके साथ ही उन्होंने आगे बताया कि पुलिस और गृह विभाग में रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती बोर्ड को नोटिफिकेशन दिया गया था कि पहले 100 दिनों में लगभग 10 हजार पदों को भरा जाएं। इस भर्ती की प्रक्रिया को पूरा करने के बाद 10 हजार पदों की पूरा कर लिया गया है। उप निरीक्षक व उसके समकक्ष 9534 पदों के अलावा मृतक आश्रित कोटे के 500 पदों पर भी भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि दरोगा बनने वालों में बी. ई., बी.टेक., बी.सी.ए.,  बी.बी.ए. तथा एल.एल.बी. डिग्रीधारक भी शामिल हैं। इसका प्रभाव भविष्य में पुलिस बल की कार्यप्रणाली एवं जनता के प्रति उनके व्यवहार पर पड़ेगा।

Latest Videos

यूपी के अलावा अन्य राज्य के अभ्यर्थी भी शामिल
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया कि इन पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया फरवरी 2021 में शुरू की गई थी। यूपी पुलिस भर्ती के लिए 12 लाख 30 हजार 498 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। जिसमें से 8 लाख 7 हजार 256 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया। उसके बाद अभिलेखों के सत्यापन और शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए 36170 अभ्यर्थियों को कटआफ जारी कर बुलाया गया था। अभिलेखों के सत्यापन और शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर अंतिम चयन परिणाम घोषित कर दिया है। इस भर्ती में उत्तर प्रदेश के अलावा मध्य प्रदेश, बिहार, राजस्थान, दिल्ली और झारखंड समेत 12 राज्यों के अभ्यर्थियों को सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों की श्रेणी में भारी मात्रा की संख्या में अवसर मिला है। उत्तर प्रदेश में 9007 अभ्यर्थी है तो वहीं अन्य राज्यों के 527 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। 

कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी और आराधना मिश्र मोना हाउस अरेस्ट, प्रदर्शन को लेकर लखनऊ पुलिस ने थमाया नोटिस

बसपा सुप्रीमो मायावती ने सरकार द्वारा बुलडोजर कार्रवाई पर उठाए सवाल, बोलीं- समुदाय विशेष को टारगेट करना अनुचित

फर्जी प्रमाणपत्र के सहारे नौकरी कर रहे 10 जेलकर्मी हुए बर्खास्त, भर्ती करने वाले अधिकारियों पर गिरेगी गाज

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी