एसटीएफ और बस्ती पुलिस ने किया अपहृत व्यापारी पुत्र को बरामद, बचने के लिए बदमाशों ने अपनाया था ये पैंतरा

बस्ती पुलिस और एसटीएफ ने अपहृत व्यापारी के पुत्र के बरामद कर लिया है। आरोपियों ने बच्चों को किराए के मकान में छिपाकर रखा हुआ था। पुलिस गिरफ्तारी के बाद से पूछताछ में लगी हुई है। 

गोरखपुर: यूपी एसटीएफ की टीम और बस्ती पुलिस ने सटीक कार्रवाई करते हुए रुधौली से अपह्त व्यापारी पुत्र को छुड़ा लिया है। व्यापारी पुत्र को छुड़ाने के साथ ही उन लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है जिन्होंने 23 अप्रैल को अखंड का अपहरण किया था। अपहरण के बाद 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी। बस्ती के रुधौली से अपहरण के बाद व्यापारी पुत्र अखंड को सहजनवां कस्बे के एक मकान में बंधक बनाकर रखा गया था। 

आपको बता दें कि बस्ती जनपद के रुधौली से व्यापारी के बेटे के अपहरण मामले में दो बदमाशों को एसटीएफ और बस्ती जिले की पुलिस ने शनिवार सुबह गिरफ्तार किया। इन्हें शनिवार की सुबह सहजनवां कस्बे से गिरफ्तार किया गया है। उनकी निशानदेही पर ही मकान में बंधक बनाकर रखे गए व्यापारी पुत्र को टीम ने सकुशल बरामद भी कर लिया है। आपको बता दें कि सहजनवां के रहने वाले बदमाशों ने व्यापारी से 50 लाख की फिरौती की मांग की थी। 

Latest Videos

सर्विलांस और अन्य माध्यमों से लगाया पता 
मामले को लेकर एसटीएफ गोरखपुर यूनिट के इंस्पेक्टर सत्यप्रकाश सिंह को सूचना मिली की अपहरण करने वाले बदमाश सहजनवां में छिपे हुए हैं। इन लोगों ने ही रुधौली निवासी अशोक कसौधन के बेटे अखंड का अपहरण किया था। सूचना मिलने के बाद छानबीन कर एसटीएफ की टीम ने सर्विलांस और अन्य माध्यमों की मदद से शनिवार सुबह सहजनवां के पाली निवासी सूरज सिंह और उसके भाई आदित्य सिंह को गिरफ्तार कर लिया। 

कमरे में बंधक बनाकर रखा गया था अखंड 
दोनों ने पूछताछ में बताया कि उनके द्वारा किराए के मकान में अखंड को बंधक बनाकर रखा गया है। यह मकान सहजनवां कस्बे के शिवपुरी कॉलोनी में लिया गया है। आरोपियों के साथ टीम उस जगह तक पहुंची और अखंड को मुक्त करवाया। इसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। मामले को लेकर पुलिस ने आरोपितों से गहन पूछताछ की। आरोपियों ने बचने के लिए किराए के मकान में अखंड को रखा था। 

यह है पूरा मामला
बस्ती के रुधौली कस्बा निवासी अशोक कसौधन कपड़े का व्यापार करते हैं। 23 अप्रैल की शाम को साढ़े चार बजे उनका बेटा अखंड बाजार से सब्जी लेने के लिए गया हुआ था। इसी दौरान बदमाशों ने मौके का फायदा उठाते हुए उसका अपहरण कर लिया। घटना के बाद अपहरणकर्ताओं ने अशोक को फोन कर 50 लाख की फिरौती की मांग की। फिरौती न देने पर बच्चे को नुकसान पहुंचाने की भी बात की गई। मामले में पुलिस के तहरीर के आधार पर अपहरणकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मामले में दो दिनों तक कुछ भी जानकारी न लगने पर एसटीएफ की टीम को लगाया गया था। 

बीच सड़क पत्नी को सांस बंद होने तक मारता रहा पति, फाइनली मौत हो गई तो वो सुकून से वहीं खड़ा हो गया

मथुरा: पुलिस ने सनकी आशिक को किया गिरफ्तार, दुल्हन को एकतरफा प्यार के चलते मारी थी गोली

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts