
गोरखपुर: यूपी एसटीएफ की टीम और बस्ती पुलिस ने सटीक कार्रवाई करते हुए रुधौली से अपह्त व्यापारी पुत्र को छुड़ा लिया है। व्यापारी पुत्र को छुड़ाने के साथ ही उन लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है जिन्होंने 23 अप्रैल को अखंड का अपहरण किया था। अपहरण के बाद 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी। बस्ती के रुधौली से अपहरण के बाद व्यापारी पुत्र अखंड को सहजनवां कस्बे के एक मकान में बंधक बनाकर रखा गया था।
आपको बता दें कि बस्ती जनपद के रुधौली से व्यापारी के बेटे के अपहरण मामले में दो बदमाशों को एसटीएफ और बस्ती जिले की पुलिस ने शनिवार सुबह गिरफ्तार किया। इन्हें शनिवार की सुबह सहजनवां कस्बे से गिरफ्तार किया गया है। उनकी निशानदेही पर ही मकान में बंधक बनाकर रखे गए व्यापारी पुत्र को टीम ने सकुशल बरामद भी कर लिया है। आपको बता दें कि सहजनवां के रहने वाले बदमाशों ने व्यापारी से 50 लाख की फिरौती की मांग की थी।
सर्विलांस और अन्य माध्यमों से लगाया पता
मामले को लेकर एसटीएफ गोरखपुर यूनिट के इंस्पेक्टर सत्यप्रकाश सिंह को सूचना मिली की अपहरण करने वाले बदमाश सहजनवां में छिपे हुए हैं। इन लोगों ने ही रुधौली निवासी अशोक कसौधन के बेटे अखंड का अपहरण किया था। सूचना मिलने के बाद छानबीन कर एसटीएफ की टीम ने सर्विलांस और अन्य माध्यमों की मदद से शनिवार सुबह सहजनवां के पाली निवासी सूरज सिंह और उसके भाई आदित्य सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
कमरे में बंधक बनाकर रखा गया था अखंड
दोनों ने पूछताछ में बताया कि उनके द्वारा किराए के मकान में अखंड को बंधक बनाकर रखा गया है। यह मकान सहजनवां कस्बे के शिवपुरी कॉलोनी में लिया गया है। आरोपियों के साथ टीम उस जगह तक पहुंची और अखंड को मुक्त करवाया। इसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। मामले को लेकर पुलिस ने आरोपितों से गहन पूछताछ की। आरोपियों ने बचने के लिए किराए के मकान में अखंड को रखा था।
यह है पूरा मामला
बस्ती के रुधौली कस्बा निवासी अशोक कसौधन कपड़े का व्यापार करते हैं। 23 अप्रैल की शाम को साढ़े चार बजे उनका बेटा अखंड बाजार से सब्जी लेने के लिए गया हुआ था। इसी दौरान बदमाशों ने मौके का फायदा उठाते हुए उसका अपहरण कर लिया। घटना के बाद अपहरणकर्ताओं ने अशोक को फोन कर 50 लाख की फिरौती की मांग की। फिरौती न देने पर बच्चे को नुकसान पहुंचाने की भी बात की गई। मामले में पुलिस के तहरीर के आधार पर अपहरणकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मामले में दो दिनों तक कुछ भी जानकारी न लगने पर एसटीएफ की टीम को लगाया गया था।
बीच सड़क पत्नी को सांस बंद होने तक मारता रहा पति, फाइनली मौत हो गई तो वो सुकून से वहीं खड़ा हो गया
मथुरा: पुलिस ने सनकी आशिक को किया गिरफ्तार, दुल्हन को एकतरफा प्यार के चलते मारी थी गोली
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।