यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना कहा- 6 माह में बदला परसेप्शन, गुजरात, कर्नाटक और महाराष्ट्र भी कर रहे अनुसरण

यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने अपने 6 माह के कार्यकाल की उपलब्धियों को सामने रखा। उन्होंने कहा कि छह माह में विधानसभा को लेकर परसेप्शन बदला है। कई और राज्य भी हमारा अनुसरण कर रहे हैं।

लखनऊ: यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने अफने छह माह के कार्यकाल की उपलब्धियों को सामने रखा। उन्होंने कहा कि इन छह माह में विधानसभा को लेकर परसेप्शन बदला है। इस बीच में एक बार भी विधानसभा की कार्यवाही को स्थगित नहीं किया गया है। प्रश्नकाल में 20-20 प्रश्नों को पूछ लिया गया। सदन की कार्यवाही को ठीक तरह से चलाने के लिए नेता सदन सीएम योगी आदित्यनाथ और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव दोनों ही लोगों का भरपूर सहयोग मिला है। इसी के साथ ही सभी विधायकों ने भी सदन के संचालन में भरपूर योगदान दिया। 

'गुजरात, कर्नाटक और महाराष्ट्र में हो रहा हमारा अनुसरण'
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें काम करने को लेकर कुछ टिप्स दिए थे। उसके अनुसार काम कर नई परंपरा की शुरुआत की। गुजरात, कर्नाटक और महाराष्ट्र में भी हमारा अनुसरण किया गया। आगे विधानसभा संचालन नियमावली का सरलीकरण किया जाएगा। महिला सदस्यों के सत्र की बुकलेट को भी प्रकाशित किया जाएगा। उसे सभी विधानसभा और लोकसभा में भी भेजा जाएगा।

Latest Videos

कई नई परंपरा की हुई शुरुआत 
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने बताया कि डॉक्टर, महिला बार निर्वाचित सदस्य, प्रोफेशनल और वरिष्ठ विधायकों का ग्रुप बनाकर उनसे बात की गई। यह एक नई परंपरा थी और 170 सदस्यों से बात की जा चुकी है। वकील, शिक्षक और विधायकों के भी ग्रुप बनाए जाएंगे। विधानसभा की लॉबी में विधायकों के सोने की व्यवस्था को समाप्त किया गया। इसी के साथ लॉबी में कॉफी की मशीन भी लगाई गई। प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 10 खरब डॉलर की बनाने के काम को भी किया जा रहा है। विधायकों के ग्रुप बनाकर उद्योगपतियों के पास भेजा जाएगा। विधायक वहां जाकर उन्हें निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे। 

हथियारों से लैस बदमाशों ने जमकर मचाया आतंक, पिता-पुत्र की पिटाई के बाद लूट की वारदात को सीसीटीवी में हुई कैद

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?