उत्तर प्रदेश के पास अब तक तीन बड़े एक्सप्रेसवे हैं, जो उसकी शान में चार चांद लगाते हैं। अब यूपी की शान बनने जा रहा है देश का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे 'गंगा एक्सप्रेसवे'। इस एक्सप्रेसवे की लम्बाई 594 किमी होगी। जल्द ही इसका शिलान्यास पीएम मोदी और सीएम योगी के हाथों किया जाएगा।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)की योगी सरकार लगातार प्रदेश के विकास (development) के लिए कार्य कर रही है। अब जल्द ही प्रदेश के साथ ही देश को भी एक शानदार सौगात मिलने वाली है। उत्तर प्रदेश में अभी तक यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway), आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra Lucknow expressway) व पूर्वांचल एक्सप्रेस (Purvanchal Express) जैसे तीन बड़े एक्सप्रेसवे हैं। इन्ही में अब जुड़ने जा रहा है देश का सबसे बड़ा गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway)। इस एक्सप्रेसवे को बनाने का काम अडानी ग्रुप (Adani Group) व आईआरबी ( IRB) के हाथों सौंपा गया है। साथ ही उम्मीद की जा रही है कि दिसंबर के आखिरी तक पीएम मोदी (Narendra Modi) और सीएम योगी (Yogi Adityanath) के द्वारा किया जाएगा।
कौन-कैसे करेगा काम
मंगलवार की शाम अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त (आईआईडीसी) संजीव मित्तल की अध्यक्षता में गठित कमेटी के सामने 594 किमी लंबे एक्सप्रेसवे के लिए वित्तीय बिड खोलीं गई। ये एक्सप्रेसवे चार चरणों में बनाया जाएगा। जिसमें पहले चरण मेरठ से अमरोहा तक का काम आईआरबी को सौंपा गया है। साथ ही बाकी के तीन चरण बदायूं से हरदोई, हरदोई से उन्नाव, उन्नाव से प्रयागराज तक का काम अडानी ग्रुप करेगा। साथ ही आपको बता दें इस प्रोजेक्ट कि कीमत लगभग 36 हजार करोड़ है जिसके लिए कुल तीन कंपनियों ने बोली लगाई थी।
दोनों ओर स्थापित होंगे औद्योगिक कॉरिडोर
आपको बता दें उप्र एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) (industrial development authority) ने पूरे प्रोजेक्ट को 12 पैकेज और चार ग्रुप में बांटा है। साथ ही इस एक्सप्रेसवे के लिए जमीन अधिग्रहण का काम लगभग पूरा हो गया है। इस एक्सप्रेसवे के दोनों ओर औद्योगिक कॉरिडोर (industrial corridor) भी स्थापित किए जाएंगे।
आइए जानते हैं किन चरणों में होगा एक्सप्रेसवे का निर्माण
चरण 1 - मेरठ से अमरोहा, 129 किमी (आईआरबी)
बोली - 1782 करोड़ रुपये
चरण 2 - बदायूं से हरदोई, 151 किमी (अडानी इंटरप्राइजेज)
बोली - 1950 करोड़ रुपये
चरण 3 - हरदोई से उन्नाव, 155 किमी (अडानी इंटरप्राइजेज)
बोली - 2197 करोड़ रुपये
चरण 4 - उन्नाव से प्रयागराज, 156 किमी (अडानी इंटरप्राइजेज)
बोली - 2099 करोड़ रुपये