UPTET 2019 , इस डेट को जारी होगी answer key, 8 जनवरी को होगा Exam

Published : Jan 03, 2020, 08:23 AM ISTUpdated : Jan 03, 2020, 08:35 AM IST
UPTET 2019 , इस डेट को जारी होगी answer key, 8 जनवरी को होगा Exam

सार

परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। प्रथम पाली में प्राथमिक स्तर व दूसरे पाली में उच्च प्राथमिक स्तर के अभ्यर्थी शामिल होंगे। दोनों पालियों में 16,45,510 अभ्यर्थी परीक्षा में हिस्सा लेंगे। परीक्षा का परिणाम सात फरवरी को घोषित होगा।

लखनऊ (उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) 2019 आठ जनवरी को होगा। साथ ही लिखित परीक्षा की उत्तरकुंजी वेबसाइट पर 14 जनवरी को जारी करने की तैयारी है, ताकि अभ्यर्थी देख सकेंगे कि आखिर उन्होंने कितने सवाल सही किए हैं। यही नहीं रिजल्ट भी अब सात फरवरी को आएगा। 

दो पालियों इस तरह होगी परीक्षा
विशेष सचिव देव प्रताप सिंह ने संशोधित समय सारिणी जारी की है। इसमें परीक्षा दो पालियों में आठ जनवरी को होगी। दस जनवरी तक जिलों से ओएमआर शीट परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं।

17 जनवरी तक ली जाएंगी आपत्तियां
14 जनवरी को वेबसाइट पर उत्तरकुंजी जारी होगी और 17 जनवरी तक उस पर ऑनलाइन आपत्तियां ली जाएंगी। 28 जनवरी तक आपत्तियों का निस्तारण विषय विशेषज्ञ करेंगे और अपडेट उत्तरकुंजी 31 जनवरी तक वेबसाइट पर जारी होगी। 

एक माह के अंदर जारी होगा प्रमाणपत्र
परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। प्रथम पाली में प्राथमिक स्तर व दूसरे पाली में उच्च प्राथमिक स्तर के अभ्यर्थी शामिल होंगे। दोनों पालियों में 16,45,510 अभ्यर्थी परीक्षा में हिस्सा लेंगे। परीक्षा का परिणाम सात फरवरी को घोषित होगा।

हिंसक प्रदर्शन के चलते स्थगित हुई थी परीक्षा
यूपी टीईटी परीक्षा 2019 पहले 22 दिसंबर को प्रदेशभर में होनी थी, लेकिन सीएए के विरोध में विभिन्न जिलों में हुए हिंसक प्रदर्शन के चलते उसे स्थगित कर दिया गया। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यमुना एक्सप्रेस-वे हादसा: मुझे बचा लो..बस में फंसे पिता का मौत से पहले बेटी को आखिरी कॉल
शिक्षक बनने की कीमत 40 लाख रुपए? वाराणसी के कबीर कॉलेज का बड़ा खुलासा!