पिता ने बेटे की गोली मारकर किया हत्या, राज को लेकर परेशान पुलिस

Published : Jan 02, 2020, 07:19 PM IST
पिता ने बेटे की गोली मारकर किया हत्या, राज को लेकर परेशान पुलिस

सार

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कुछ ही देर में पिता ने कमर से तमंचा निकालकर जवान बेटे के सीने में सटाकर गोली मार दी। जमीन पर लहूलुहान होकर गिरे बेटे की कुछ देर तड़पने के बाद मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद पिता तमंचा लेकर भाग निकला।

फतेहपुर (उत्तर प्रदेश) । पिता ने बेटे के सीने में तमंचा सटाकर गोली मार दी। उसकी मौत के बाद घर से भाग गया। घटना की जानकारी होते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने घर वालों से पूछताछ की है, लेकिन अभी वजह को लेकर कुछ भी कहने को तैयार नहीं है। यह वारदात आज हुसेनगंज थाने के बलबीरपुर मजरे जमरावां गांव में हुई।
 
किसी बात को लेकर हुआ था विवाद
जमरावां गांव समरजीत (24) पुरवा स्थित अपनी परचून की दुकान पर बैठा था। इस बीच पिता गुजरात पाल दुकान पर पहुंचा। किसी बात पर दोनों का झगड़ा शुरू हो गया।

इसलिए नहीं रोक पाए लोग
नशे में धुत पिता अपने बेटे से गाली गलौज करने लगा तो भीड़ जुट गई। लोगों ने पिता पुत्र का आपसी विवाद होने के चलते विरोध की हिम्मत नहीं जुटा पाई।
 
कमर में रखा तमंचा
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कुछ ही देर में पिता ने कमर से तमंचा निकालकर जवान बेटे के सीने में सटाकर गोली मार दी। जमीन पर लहूलुहान होकर गिरे बेटे की कुछ देर तड़पने के बाद मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद पिता तमंचा लेकर भाग निकला।

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस गांव पहुंची। एसओ निशीकांत राय ने बताया कि जांच की जा रही है। हत्यारोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है। परिजनों और गांव वालों से पूछताछ करके हत्या की वजह स्पष्ट की जा रही है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

अमेठी को योगी सरकार की बड़ी सौगात, 300 करोड़ का मेडिकल कॉलेज लगभग तैयार
वाराणसी में क्यों हो रहा बवाल: चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस, छावनी में तब्दील काशी