
नोएडा: उत्तर प्रदेश के जिले में एक ऐसे गिरोह का खुलासा हुआ है जिसे हर कोई हैरान है। राज्य के गौतमबुद्ध नगर के नोएडा में नाबालिग लड़कियों को बहला-फुसलाकर अगवा कर बेचने वाले गिरोह के दो सदस्यों को बादलपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले पर बादलपुर थाना के पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि बीती रात को एक सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी नौशाद और रूप किशोर को गिरफ्तार किया है।
गांव में रहने वाली महिला ने दर्ज की थी शिकायत
पुलिस आयुक्त ने आरोपियों के खिलाफ बीते साल 26 दिसंबर को थाना बादलपुर क्षेत्र के छपरौला गांव में रहने वाली महिला ने शिकायत दर्ज की। उस महिला ने बताया कि उनकी नाबालिग बेट को इन लोगों ने अगवाकर हरियाणा में किसी व्यक्ति को बेच दिया है। आगे बताया कि पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया था। उन्हीं से पूछताछ के आधार पर यह बात सामने आई थी कि यह गिरोह नाबालिग लड़कियों को बहला-फुसलाकर शादी करवाने के नाम पर उन्हें बेच देता है।
महिला समेत पांच लोगों को किया था गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपियों पर अपहरण, बलात्कार सहित विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। वहीं उक्त मामले में वांछित चल रहे दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि बीते जनवरी महीने में नाबालिग लड़कियों का अपहरण कर जबरन उनकी शादी कराने के मामले में पुलिस ने एक गिरोह का पर्दाफाश किया था। इस गिरोह के सदस्य भी नाबालिग लड़कियों का अपहरण करते थे फिर उन्हें हरियाणा के विभिन्न जिलों में बेंच देते थे। इस गिरोह में शामिल तीन महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था। वहीं पूछताछ में पता चला था कि यह गिरोह इस प्रकार की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।