नाबालिग लड़कियों को बहला-फुसलाकर करता था अगवा, पुलिस ने मानव तस्करी वाली गैंग का किया खुलासा

पुलिस आयुक्त ने नोएडा में ऐसे गैंग का खुलासा किया है जो नाबालिग बच्चियों को अगवाकर हरियाणा लेजाकर बेचता था। जिसमें पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि इससे पहले भी नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

नोएडा: उत्तर प्रदेश के जिले में एक ऐसे गिरोह का खुलासा हुआ है जिसे हर कोई हैरान है। राज्य के गौतमबुद्ध नगर के नोएडा में नाबालिग लड़कियों को बहला-फुसलाकर अगवा कर बेचने वाले गिरोह के दो सदस्यों को बादलपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले पर बादलपुर थाना के पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि बीती रात को एक सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी नौशाद और रूप किशोर को गिरफ्तार किया है। 

गांव में रहने वाली महिला ने दर्ज की थी शिकायत  
पुलिस आयुक्त ने आरोपियों के खिलाफ बीते साल 26 दिसंबर को थाना बादलपुर क्षेत्र के छपरौला गांव में रहने वाली महिला ने शिकायत दर्ज की। उस महिला ने बताया कि उनकी नाबालिग बेट को इन लोगों ने अगवाकर हरियाणा में किसी व्यक्ति को बेच दिया है। आगे बताया कि पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया था। उन्हीं से पूछताछ के आधार पर यह बात सामने आई थी कि यह गिरोह नाबालिग लड़कियों को बहला-फुसलाकर शादी करवाने के नाम पर उन्हें बेच देता है। 

Latest Videos

महिला समेत पांच लोगों को किया था गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपियों पर अपहरण, बलात्कार सहित विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। वहीं उक्त मामले में वांछित चल रहे दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि बीते जनवरी महीने में नाबालिग लड़कियों का अपहरण कर जबरन उनकी शादी कराने के मामले में पुलिस ने एक गिरोह का पर्दाफाश किया था। इस गिरोह के सदस्य भी नाबालिग लड़कियों का अपहरण करते थे फिर उन्हें हरियाणा के विभिन्न जिलों में बेंच देते थे। इस गिरोह में शामिल तीन महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था। वहीं पूछताछ में पता चला था कि यह गिरोह इस प्रकार की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है।

गोरखपुर: एंबुलेंस को रास्ता नहीं देने पर होगी बड़ी कार्रवाई, सीसीटीवी कैमरे की मदद से लोगों पर रखी जाएगी नजर

घर के बाहर कूड़ा डालने से मना करने पर दबंगों ने युवक को बेरहमी से पीटा, तहसील कार्यालय में जाकर उठाया बड़ा कदम

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़