EXCLUSIVE: डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य बोले- जनता ने बंद किए विपक्ष के सभी रास्ते

बीजेपी किन रणनीतियों के साथ चुनाव लड़ रही है। और इस बार जीत के लिए भाजपा ने क्या प्लान तैयार किया है। इन तमाम मुद्दों पर एशिया नेट न्यूज हिंदी के संवाददाता ने डिप्टी सीएम केशव मौर्य से खास बातचीत की।  केशव मौर्य ने कहा कि इस बार भी 300 से ज्यादा सीटें बीजेपी जीतने जा रही है। जो भी समाज को तोड़ने, धमकाने और डरा कर सत्ता में आने का रास्ता खोज रहे हैं, उनके सभी रास्तों को जनता ने बंद कर दिया है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 16, 2022 4:47 AM IST / Updated: Feb 16 2022, 11:09 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 का आगाज हो गया है। कुल सात चरणों मे चुनाव होने है। बीती 10 फरवरी को पहले चरण का और 14 फरवरी को दूसरे चरण का चुनाव हो चुका है। बीजेपी किन रणनीतियों के साथ चुनाव लड़ रही है। और इस बार जीत के लिए भाजपा ने क्या प्लान तैयार किया है। इन तमाम मुद्दों पर एशिया नेट न्यूज हिंदी के संवाददाता ने डिप्टी सीएम केशव मौर्य से खास बातचीत की। 

सवाल-भाजपा को इस बार कितनी सीटें मिलने जा रही हैं? 
जवाब- इस बार भी 300 से ज्यादा सीटें बीजेपी जीतने जा रही है। जो भी समाज को तोड़ने, धमकाने और डरा कर सत्ता में आने का रास्ता खोज रहे हैं, उनके सभी रास्तों को जनता ने बंद कर दिया है। 

Latest Videos

सवाल-विपक्ष के बहुत सारे मुद्दे हैं, बीजेपी का बड़ा मुद्दा क्या है?
जवाब-विपक्ष विकास के मुद्दे पर आएगी ही नहीं क्यों कि उन्होंने विकास किया ही नहीं है हमने विकास किया है। विकास के मुद्दे से भाग रहे हैं। बिजली के मुद्दे पर नहीं आ रहे हैं। बिजली दिया नहीं है अब बिजली देने की बात कर रहे हैं। सड़क के मुद्दे पर नहीं आ रहे हैं, क्यों कि हमारे टाइम पर सड़क बन गई है, उनके समय में गड्डे ही गड्डे थे। पहले कानून व्यवस्था ध्वस्त थी, भाजपा का समय में गुंडे त्राहिमाम कर रहे हैं। 

सवाल-चुनाव प्रचार पर रोक की वजह से बीजेपी को कितनी मुश्किल है?
जवाब-बीजेपी पार्टी का संगठन बूथ स्तर पर मजबूती से काम कर रहा है। इसलिए हम अपने संगठन के बूते जनता के आशीर्वाद से और बीजेपी की नीतियों और रीतियों की वजह से और डबल इंजन सरकार की वजह से, गरीब के जीवन में खुशहाली लाकर, किसान की आमदनी बढ़ाकर, नौजवान को भ्रष्टाचार मक्त रोजगार देकर, आत्मनिर्भर भारत बनाने की  दिशा में बड़े-बड़े काम कर के करोंडों रोजगार का सृजन किया गया। इसके आधार पर बीजेपी जीत रही है। 

बीजेपी छोड़कर कई नेता दूसरी पार्टी में चले गए?
2017 से पहले वह लोग आए थे, जब 2014 के लोकसभा चुनाव में 80 में से 73 सीटें हम लोग जीते थे। और 73 सीटें जीतकर हमने बता दिया था कि यूपी भाजपा का है। सपा, बसपा का भविष्य नहीं तो भाजपा में आए थे। वो भाजपा छोड़ कर तब गए जब चुनाव का समय आया उनके जाने से एक भी वोट जाने वाला नहीं बीजेपी का वोट जहां था, वहीं है। बीजेपी फिर जीतने जा रही है। 

उत्तर प्रदेश सपा और बसपा की वजह से एक बिमारू राज्य था। आज हम विकास के पथ पर यूपी को आगे ले जा रहे हैं। उसको बर्बाद करने का काम कांग्रेस के संरक्षण में सपा और बसपा ने किया था। आज हम नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में यूपी को हर क्षेत्र में नंबर वन बनाने का काम कर रहे हैं। यूपी नंबर एक बनने की और अग्रसर है। 

Exclusive बातचीत में बोले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव- यूपी में हार के डर से प्रचार में लगे PM और केंद्रीय मंत्री

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
साल का सबसे बड़ा एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने छत्तीसगढ़ में बिछा दी नक्सलियों की लाशें
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts