स्मृति का राहुल-प्रियंका से सवाल, कहा- पचास साल था एकक्षत्र राज, अच्छे स्वास्थ्य की सुविधा क्यों नहीं दे पाए ?

स्मृति ईरानी ने कहा कि आज पूछना चाहती हूं उनसे जो दंभ भरते हैं रिश्तों का, जो दुहाई देते हैं महिला होने की। पचास साल आपका एकक्षत्र राज रहा इस जनपद में ढाई लाख बहने ऐसी थीं जिनके पास कभी डॉक्टर के पास इलाज कराने का पैसा नहीं था। आप एक जनपद को अच्छे स्वास्थ्य की सुविधा नहीं दे पाएं और आज उत्तर प्रदेश को झूठे वादे देने का आप पाप कर रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jan 3, 2022 10:46 AM IST

अमेठी: केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी (Smriti Irani) आज एक दिवसीय दौरे पर थीं। वो यहां बीजेपी की जन विश्वास यात्रा (Jan VIshwas Yatra) में शामिल हुई। साथ ही जगदीशपुर के मुबारकपुर में उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए पखवारे भर पूर्व जगदीशपुर के रामलीला मैदान में रिश्तों की दुहाई देने वाले राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) पर हमला बोला।

अमेठी के सपनों का किया गया तिरस्कार: स्मृति ईरानी
स्मृति ईरानी ने कहा कि आज पूछना चाहती हूं उनसे जो दंभ भरते हैं रिश्तों का, जो दुहाई देते हैं महिला होने की। पचास साल आपका एकक्षत्र राज रहा इस जनपद में ढाई लाख बहने ऐसी थीं जिनके पास कभी डॉक्टर के पास इलाज कराने का पैसा नहीं था। आप एक जनपद को अच्छे स्वास्थ्य की सुविधा नहीं दे पाएं और आज उत्तर प्रदेश को झूठे वादे देने का आप पाप कर रहे हैं। अमेठी को अंधकार में रखने का अपराध उस एक परिवार ने अकेले नहीं किया, हाथ में साइकिल को थामा और हाथ, साइकिल हाथी पर चढ़कर अमेठी के सपनों का तिरस्कार किया। स्मृति ने कहा जन विश्वास यात्रा में उमड़े इस जन सैलाब ने अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं कि 2022 चुनाव में फिर से सपा, बसपा, कांग्रेस को जड़ से उखाड़ फेंकना है।

इसके साथ ही तिलोई में बनने वाले मेडिकल कालेज का भूमि पूजन भी किया गया। कार्यक्रम में 200 बेड के जिला रेफरल अस्पताल के शुभारंभ भी किया गया है। करीब 292 करोड़ की लागत से मेडिकल कालेज का न‍िर्माण होना और 86 करोड़ की लागत से 200 बेड का रेफरल अस्पताल बना है।

जन विश्वास यात्रा सोमवार की सुबह अमेठी से निकलकर मुंशीगंज होते हुए गौरीगंज के रास्ते जगदीशपुर जायस मार्ग पर स्थित मुबारकपुर पहुंची। यहां पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व केंद्रीय मंत्री व सांसद स्मृति इरानी यात्रा के स्वागत क‍िया। इसके साथ ही तिलोई में बनने वाले मेडिकल कालेज का भूमि पूजन भी किया। कार्यक्रम में 200 बेड के जिला रेफरल अस्पताल के शुभारंभ भी किया गया है। योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक अमला तैयारियों में पूरे दिन जुटा रहा। केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि 292 करोड़ की लागत से मेडिकल कालेज का न‍िर्माण होगा और 86 करोड़ की लागत से 200 बेड का रेफरल अस्पताल बना है।

Share this article
click me!