अयोध्या में शाह ने किया अखिलेश पर हमला, कहा- सपा पार्टी के इत्र की दुर्गंध पूरे उत्तर प्रदेश में फैल गई है

Published : Dec 31, 2021, 02:52 PM IST
अयोध्या में शाह ने किया अखिलेश पर हमला, कहा- सपा पार्टी के इत्र की दुर्गंध पूरे उत्तर प्रदेश में फैल गई है

सार

अमित शाह ने सपा सरकार पर हमला बोला, उन्होंने कहा कि दनादन काले धन निकल रहे हैं। योगी जी की सरकार आने के बाद पलायन करवाने वाले, खुद भाग रहे हैं। पहले माफियाओं से पुलिस डरती थी, जबकि आज माफिया पुलिस के सामने सरेंडर कर रहा है। साथ ही कहा कि समाजवादी पार्टी के इत्र की दुर्गंध पूरे उत्तर प्रदेश में फैल गई है। आज जब छापेमारी चल रही है तो उनके पेट में उबाल हो रहा है।

अयोध्या: गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) रामनगरी अयोध्या (Ayodhya) पहुंचे है। करीब दो घंटे की देरी से पहुंचे शाह ने राममंदिर में वृक्षारोपण किया। इसके बाद उन्होंने पूजन किया। यहां से वो सीधे हनुमान गढ़ी (Hanumangarhi) पहुंचकर दर्शन-पूजन किया। यहां शाह को मंदिर के पुजारी ने भगवा पगड़ी पहनाई। हनुमानगढ़ी के महंत राजूदास ने उन्हें गदा भी भेंट की। दर्शन करने के बाद शाह सीधे मणिरामदास छावनी पहुंचे। इसके बाद जीआइसी ग्राउंड पर जनसभा को संबोधित करेंगे। गृह मंत्री अमित शाह यहां 3 घंटे रहेंगे।

छापेमारी में दनादन निकल रहा काला धन: शाह
अमित शाह ने सपा सरकार पर हमला बोला, उन्होंने कहा कि दनादन काले धन निकल रहे हैं। योगी जी की सरकार आने के बाद पलायन करवाने वाले, खुद भाग रहे हैं। पहले माफियाओं से पुलिस डरती थी, जबकि आज माफिया पुलिस के सामने सरेंडर कर रहा है। साथ ही कहा कि समाजवादी पार्टी के इत्र की दुर्गंध पूरे उत्तर प्रदेश में फैल गई है। आज जब छापेमारी चल रही है तो उनके पेट में उबाल हो रहा है।

शाह ने कहा कि सपा के शासन में तीन 'P' हुआ करते थे- 1- परिवारवाद 2- पक्षपात 3- पलायन जबकि भारतीय जनता पार्टी तीन 'V' के आधार पर चलती है- 1- विकास 2- व्यापार 3- सांस्कृतिक विरासत। साथ ही कहा कि श्रीराम के भव्य मंदिर को बनने से रोकने के लिए कांग्रेस, सपा और बसपा ने अपने शासन में ढेर सारे प्रयास किए। आप सभी को याद होगा, इन लोगों ने कारसेवकों पर गोली चलाई थी। राम सेवकों पर डंडे बरसाए थें, रामसेवकों को मारकर सरयूं नदी में बहा दिया गया था।

गृह मंत्री अमित शाह अयोध्या के जीआइसी मैदान में चुनावी सभा के कार्यक्रम के बाद गोरखपुर प्रस्थान करेंगे। इससे पहले अमित शाह अयोध्या में रामलला तथा हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद मणिराम दास छावनी पहुंचे। जहां पर उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास जी मुलाकात की

संतकबीरनगर का भी आज करेंगे दौरा
गृह मंत्री अमित शाह  अयोध्या जनसभा संबोधित करने के बाद वह संतकबीरनगर जाएंगे। वह जन विश्वास यात्रा के क्रम जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके कार्यक्रम की सारी तैयारियां पूरी हो गई हैं। गृह मंत्री की सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों ने पूरे कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। जन विश्वास यात्रा जिले में पहुंच गई है। उनके कार्यक्रम की तैयारियों में प्रशासनिक अमले के साथ ही भाजपा नेता पूरी तरह से जुटे हुए हैं। कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी चल रही है।
पुष्पराज के घर IT रेड पर भड़के अखिलेश, कहा- नफरत की दुर्गंध फैलाने वाले, सौहार्द की सुगंध नहीं पसंद कर सकते

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा
योगी सरकार की कड़ी कार्रवाई: उत्तर प्रदेश में अवैध शराब माफिया पर बड़ा प्रहार, लाखों लीटर शराब जब्त