UP Chunav 2022: अमित शाह का शनिवार को सहारनपुर दौरा, डोर-टू-डोर करेंगे जनसंपर्क

दोपहर एक बजे करीब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह देवबंद पहुंचेंगे, जहां वह डोर-टू-डोर जनसंपर्क करेंगे। इसके बाद कोटा में मतदाता सम्मेलन में भाग लेंगे। शाम साढ़े पांच बजे केंद्रीय गृहमंत्री शहर के शारदानगर में लोगों से जनसंपर्क करेंगे। पुराने शहर के कुछ इलाकों में भी केंद्रीय गृहमंत्री जनसंपर्क करने जा सकते हैं।

सहारनपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज सहारनपुर में मतदाताओं को साधेंगे। देवबंद व शहर में वह डोर-टू-डोर जनसंपर्क करेंगे। इसके साथ ही कोटा में मतदाता सम्मेलन में भाग लेंगे। इसको लेकर संगठन और पुलिस ने प्रशासन ने कार्यक्रम की तैयारियों को पूरा कर लिया है।

दोपहर एक बजे करीब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) देवबंद पहुंचेंगे, जहां वह डोर-टू-डोर जनसंपर्क करेंगे। इसके बाद कोटा में मतदाता सम्मेलन में भाग लेंगे। शाम साढ़े पांच बजे केंद्रीय गृहमंत्री शहर के शारदानगर में लोगों से जनसंपर्क करेंगे। पुराने शहर के कुछ इलाकों में भी केंद्रीय गृहमंत्री जनसंपर्क करने जा सकते हैं।

Latest Videos

डीआईजी प्रीतिंदर सिंह, जिलाधिकारी अखिलेश सिंह, एसएसपी आकाश तोमर, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. महेंद्र सैनी, महानगर अध्यक्ष राकेश जैन ने कार्यक्रम स्थलों का दौरा कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया है। भाजपा के क्षेत्रीय मीडिया सह संयोजक गौरव गर्ग ने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री के सभी कार्यक्रमों की तैयारियों पूरी कर ली गई हैं।

सुरक्षा रहेगी चाक चौबंद, ड्रोन से रहेगी नजर
केंद्रीय गृहमंत्री को लेकर जिले भर में सुरक्षा चाक चौबंद रहे। इसको लेकर डीआईजी प्रीतिंदर सिंह व एसएसपी आकाश तोमर ने संबंधित पुलिस कर्मियों के सुरक्षा को लेकर समीक्षा बैठक की, जिन जगहों पर केंद्रीय गृह मंत्री जाएंगे, वहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी। इसके साथ ही ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जाएगी। पुलिस रूट डायवर्जन प्लान भी लागू कर सकती है।
डीआईजी डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात रहेगी। इसको लेकर संबंधित पुलिसकर्मियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं। -

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News