अपर्णा ने दिया जनाधार पर सवाल उठाने वालों को जवाब, कहा- जिनका प्रचार किया वे सारे उम्मीदवार जीते

अर्पणा ने कहा कि जनता जनार्दन होती है। सनातन धर्म में जनार्दन विष्‍णु भगवान को कहा जाता है। तो विष्‍णु भगवान ने जवाब दे दिया है और जवाब बहुत करारा है। अर्पणा ने कहा कि आज एक बहुत अच्‍छा डायलॉग याद आ रहा है कि आसमां में थूकने वाले को पता होना चाहिए कि पलटकर थूक उसके मुंह पर आती है। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 14, 2022 6:21 AM IST

लखनऊ: यूपी चुनाव 2022 के प्रचार अभियान के दौरान जो चेहरे सबसे ज्‍यादा चर्चित रहे उनमें से एक हैं अर्पणा यादव। ऐन चुनाव के पहले सपा छोड़ भाजपा में शामिल हुईं पूर्व मुख्‍यमंत्री मुलायम सिंह यादव की इस छोटी बहू ने चुनाव नतीजे सामने आने के बाद बीजेपी की प्रचंड जीत पर खुशी जताते हुए कहा कि मैंने जिनका प्रचार किया वे सारे उम्‍मीदवार जीते हैं। जनाधार पर सवाल उठाने वालों को जवाब मिल गया है। 

एएनआई के मुताबिक अर्पणा ने कहा कि जनता जनार्दन होती है। इस विधानसभा चुनाव की प्रचंड विजय ने यह साबित कर दिया है। उन्‍होंने कहा कि मुझे इस बात की बहुत खुशी है कि जिस तरह से विपक्षियों ने मुझ पर टिप्‍पणी की कि अर्पणा यादव का जनाधार नहीं है, उन्‍हें जनता ने जवाब दे दिया है।

Latest Videos

अर्पणा ने कहा कि जनता जनार्दन होती है। सनातन धर्म में जनार्दन विष्‍णु भगवान को कहा जाता है। तो विष्‍णु भगवान ने जवाब दे दिया है और जवाब बहुत करारा है। अर्पणा ने कहा कि आज एक बहुत अच्‍छा डायलॉग याद आ रहा है कि आसमां में थूकने वाले को पता होना चाहिए कि पलटकर थूक उसके मुंह पर आती है। 

अपर्णा यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत से जीत कर आई है, जनता ने यह बता दिया कि हम सेवक हैं। समाजवादी पार्टी की हार पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 के विधानसभा चुनाव में दूसरे पर जो निजी टिप्पणी की गई वह विपक्ष की हार का सबसे बड़ा कारण है। आप लोगों के आशीर्वाद से जो भी जिम्मेदारी मिलेगी उसे हम बखूबी निभाएंगे। विपक्ष का अब कुछ नहीं होने वाला है मोदी और योगी देश और प्रदेश का विकास करेंगे। अब सुशासन चलेगा ना की अभद्र बयान और टिप्पणी।

Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024