ओपी राजभर का दावा- विधानसभा चुनाव में 50 सीटें भी नहीं जीत पाएगी BJP

भाजपा के उत्पीड़न से परेशान ये नेता चुनाव से पहले सुभासपा में शामिल होंगे। बीजेपी का चुनाव में ऐसा हश्र होगा कि चुनाव लड़ने के लिए बीजेपी के पास नेता ही नहीं बचेंगे। साथ ही बीजेपी अगर 50 सीट जीत जाए तो बहुत है। उन्होंने कहा कि दुनिया में अगर झूठ बोलने वाले, धोखा देने वाले, दलित-पिछड़ों का हक मारने वाले नेता अगर कहीं हैं तो भाजपा में होंगे।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों (UP election dates) का ऐलान हो चुका है। 10 फरवरी से पहले चरण का मतदान शुरू होने जा रहा है। 10 मार्च को वोटों की गिनती होगी।  सोमवार को लखनऊ में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने भी शिरकत की। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) ने बड़ा दावा किया है। ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के 150 विधायक और नेता उनके संपर्क में हैं। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि भाजपा के उत्पीड़न से परेशान ये नेता चुनाव से पहले सुभासपा में शामिल होंगे। बीजेपी का चुनाव में ऐसा हश्र होगा कि चुनाव लड़ने के लिए बीजेपी के पास नेता ही नहीं बचेंगे। साथ ही बीजेपी अगर 50 सीट जीत जाए तो बहुत है। उन्होंने कहा कि दुनिया में अगर झूठ बोलने वाले, धोखा देने वाले, दलित-पिछड़ों का हक मारने वाले नेता अगर कहीं हैं तो भाजपा में होंगे।

बीजेपी में शामिल हैं सबसे ज्यादा भ्रष्ट नेता
कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि डेढ़ दर्जन मंत्री रात-रात हमको परेशान करते हैं और टिकट फाइनल करने की बात करते हैं। कहते हैं कि सपा या अपनी पार्टी से लड़वा दीजिए। कहते हैं कि अखिलेश जी से हमारी बात करा दीजिए। दयाशंकर के बारे में राजभर ने कहा कि वो अपनी पत्नी के लिए टिकट की मांग कर रहे हैं। बता दें कि हाल ही दयाशंकर और ओपी राजभर की बंद कमरे में मुलाकात की बात सामने आई थी। जिसके बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि बीजेपी ओपी राजभर को मनाने की कोशिश कर रही हैं। इस दौरान ओपी राजभर ने बीजेपी पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि दुनिया में अगर झूठ बोलने वाले, धोखा देने वाले, दलित-पिछड़ों का हक मारने वाले नेता अगर कहीं हैं तो भाजपा में होंगे। बीजेपी अगर 50 सीट जीत जाए तो बहुत है। बलिया, मऊ, आजमगढ़, मिर्जापुर में बीजेपी का खाता तक नहीं खुलेगा। जब ओपी राजभर से सवाल किया गया कि अनिल राजभर ने कुछ दिन पहले कहा था ओपी, मुख्तार अंसारी के राजनीतिक शूटर हैं। इस पर ओपी राजभर ने कहा कि  सरकार है, हिम्मत है तो गिरफ्तार कर लें। ओपी राजभर ने कहा कि अब ये अपनी जमानत बचाएं। क्योंकि किसान डंडा लेकर खेत में खड़ा है। व्यापारी ने भी अपना हथियार ठीक कर रखा है। इनको सबक सिखाएगा। बता दें कि अनिल राजभर योगी सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री हैं। 

Latest Videos

प्राइवेट सेक्टर का कर्मचारी हुआ कोरोना पॉजिटिव तो वेतन के साथ मिलेगा 7 दिनों का अवकाश, CM योगी ने दिए निर्देश

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025