बाराबंकी में हादसाः दुकान में जा घुसा तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर, एक की मौत

Published : Mar 26, 2022, 04:23 PM ISTUpdated : Mar 26, 2022, 04:26 PM IST
बाराबंकी में हादसाः दुकान में जा घुसा तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर, एक की मौत

सार

कोठी थाना क्षेत्र के भानमऊ में ये हादसा हुआ, जहां पर एक डंपर भानमऊ से जैदपुर की ओर जा रहा था। तभी अचानक नवाबगंज रजबहा की पुलिया के पास एक बिजली के खंभे से टकराने के बाद डंपर सड़क किनारे रखी राम सजीवन मौर्य की दुकान में घुस गया। 

बाराबंकी: कोठी थाना क्षेत्र के भानमऊ में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर दुकान में जा घुसा। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। जहां डाक्टरों के मुताबिक उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। 

बिजाली का खंभे से टकराने से हुआ हादसा
कोठी थाना क्षेत्र के भानमऊ में ये हादसा हुआ, जहां पर एक डंपर भानमऊ से जैदपुर की ओर जा रहा था। तभी अचानक नवाबगंज रजबहा की पुलिया के पास एक बिजली के खंभे से टकराने के बाद डंपर सड़क किनारे रखी राम सजीवन मौर्य की दुकान में घुस गया। इसकी चपेट में गुमटी के बगल चाट की दुकान लगाए जग प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पास में खड़े बाइक सवार जैदपुर थाना क्षेत्र के निहालपुरवा निवासी उदयराज और उसका साथी घायल हो गए। 

इसके बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची कोठी पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाने के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद चालक डंपर छोड़कर भाग गया। वहीं, कोठी थाने की पुलिस के मुताबिक सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस टीम को भेजा गया थ। घायलों को अस्पताल भेजने के साथ डंपर को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। 

सपा विधायक दल के नेता चुने गए अखिलेश यादव, नरेश उत्तम पटेल बोले- 2024 के हिसाब से बना बीजेपी का मंत्रिमंडल

विधायक दल की बैठक के लिए नहीं पहुंचा फोन तो शिवपाल यादव के बगावती तेवर आए सामने, उठाने जा रहे ये कदम

लखनऊ विवि में छात्र राजनीति से इन नेताओं ने की शुरुआत और योगी सरकार 2.0 में मंत्री के पद तक तय किया सफर

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यमुना एक्सप्रेसवे हादसा : जिंदा जल रहे थे यात्री, भयानक था कालरात्रि का मंजर
Delhi-Agra Expressway Accident: घने कोहरे में 7 बसें-3 कार आपस में टकराईं, चार की मौत