
बाराबंकी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का रिजल्ट कल आनेवाला है। रिजल्ट आने से पहले ईवीएम पर समाजवादी पार्टी कड़ी नजर रख रही है। विपक्षी दलों द्वारा चुनाव से पहले ही ईवीएम की सुरक्षा को लेकर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे थे और पहले से ही प्रमुख विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी मतगणना स्थल पर ईवीएम की खास सुरक्षा की बात करती रही है। इसी को देखते हुए सपा ने मतगणना को लेकर पुख्ता रणनीति भी बनाई है। अखिलेश यादव के निर्देश के बाद अरविंद सिंह गोप समेत सपा के बड़े नेता भी बाराबंकी में मतगणना होने वाली जगह पर पहुंचे। इस दौरान सपा नेता अरविंद सिंह गोप ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाए और एग्जिट पोलों को भी सिरे से खारिज कर दिया। गोप ने कहा कि बहुत समाजवादी पार्टी के लोग लोकतंत्र बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं।
भाजपा पर लगाया यह आरोप
इस दौरान सपा नेता अरविंद सिंह ने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव की सरकार बनता देख भारतीय जनता पार्टी बौखला गई है। अधिकारी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे हैं। भाजपा जनता के वोटों पर डकैती डालना चाहती है, इसलिये हम दिन-रात अपने वोटों और ईवीएम की सुरक्षा में डटे हैं। गोप ने कहा कि बहुत समाजवादी पार्टी के लोग लोकतंत्र बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं।
EVM के सुरक्षा में लगे हैं सपा कार्यकर्ता
गोप ने कहा कि ईवीएम मशीनों को बिना सुरक्षा के ले जाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कहा कि वाराणसी ईवीएम मशीनें पकड़ी गई हैं। बरेली में कचड़े की गाड़ी में EVM मशीनें पकड़ी गई हैं। उन्होंने कहा कि इन आरोपों के बाद अखिलेश यादव ने पार्टी के नेताओं को निर्देश दिया है कि जहां पर मशीनें रखी गई हैं, वहां पर जब तक काउंटिंग ना हो जाए तब तक वहां किसी का आना जाना ना हो और उसपर नजर बनाए रखें। हम लोग मतदान के बाद से ही ईवीएम की सुरक्षा में दिन-रात लगे हुए हैं।
अरविंद सिंह गोप ने एक्जिट पोलों को सिरे से नकारते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में 300 से ज्यादा सीट नहीं जीतने जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन के आला अधिकारी सरकार के इशारे पर काम कर रहे हैं। गोप ने कहा कि समाजवादी पार्टी की बंपर जीत और अखिलेश यादव को एक बार फिर उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनता देख भारतीय जनता पार्टी बौखला गई है और इसी बौखलाहट में इस तरह के काम कर रही है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।