
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में 3 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 6 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। बता दें कि प्रदेश में सात सीटों पर उपचुनाव होने हैं। फिलहाल देवरिया सीट पर प्रत्याशी के नाम की घोषणा अबी नहीं हुई है। जिसको लेकर सस्पेंस बरकरार है।
जानिए कौन कहां से लड़ेगा चुनाव
भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने जिन प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है उनमें पूर्व क्रिकेटर और योगी सरकार में मंत्री रहे चेतन चौहान की पत्नी संगीता चौहान को नौगावन सादत से, बुलंदशहर से उषा सिरोगी, टूंडला से प्रेमपाल धनगर, बांगरमऊ से श्रीकांत कटियार, घाटमपुर से उपेंद्र पासवान और मल्हानी से मनोज सिंह का नाम शामिल है।
10 नवंबर को आएगा सभी सीटों का परिणाम
बता दें कि 7 सीटों पर उपचुनाव के लिए नामांकन शुरू हो गया। सभी उम्मीदबार 16 अक्टूबर तक अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं। 3 नवंबर को उपचुनाव होंगे और 10 नवंबर को सभी सीटों के परिणाम आएगा।
हाथरस केस के बाद योगी सरकारी की अग्नि परीक्षा
उत्तर प्रदेश की सात सीटों में से छह पर भाजपा का कब्जा रहा है। वहीं एक सीट पर समाजवादी पार्टी के पास है। लेकिन अब यह उपचुनाव बीजेपी के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। क्योंकि हाथरस गैंगरेप के बाद से योगी सरकार विपक्ष के निशाने पर है। इस मामले में योगी सरकार की छबि को देश ही नहीं दुनिया में भी धूमिल किया है। अब देखना होगा कि जनता इसका कैसे जवाब देती है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।