अखिलेश यादव के इस्तीफे पर बीजेपी ने बोला हमला, कहा- हार से बचने के लिए छोड़ा पद

अखिलेश के इस इस्तीफे पर अब बीजेपी ने निशाना साधा है। यूपी बीजेपी के प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि आजमगढ़ सीट से अखिलेश यादव का इस्तीफा समाजवादी पार्टी की 2024 के लोकसभा चुनाव में हार की सुपुर्दगी है। 2024 में आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत की सरकार बनेगी। इस बात का आभास अखिलेश यादव को हो चुका है। एक और हार से बचने के लिए संसदीय सीट से अखिलेश यादव ने इस्तीफा दिया है। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 22, 2022 10:41 AM IST / Updated: Mar 22 2022, 06:45 PM IST

लखनऊ: अखिलेश यादव के लोकसभा सदस्य पद से इस्तीफा देने के बाद सियासी पारा चढ़ गया है। बीजेपी ने अखिलेश के संसदी छोड़ने पर हमला बोलना शुरू कर दिया है। बीजेपी प्रवक्ता ने अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव का इस्तीफा समाजवादी पार्टी की 2024 के लोकसभा चुनाव में हार की सुपुर्दगी है। 2024 में आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत की सरकार बनेगी। इस बात का आभास अखिलेश यादव को हो चुका है। 

मंगलवार को अखिलेश ने अपनी लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिलकर अपना इस्तीफा सौंपा। अखिलेश के इस इस्तीफे पर अब बीजेपी ने निशाना साधा है। यूपी बीजेपी के प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि आजमगढ़ सीट से अखिलेश यादव का इस्तीफा समाजवादी पार्टी की 2024 के लोकसभा चुनाव में हार की सुपुर्दगी है। 2024 में आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत की सरकार बनेगी। इस बात का आभास अखिलेश यादव को हो चुका है। एक और हार से बचने के लिए संसदीय सीट से अखिलेश यादव ने इस्तीफा दिया है। 

Latest Videos

आजम ने भी सासंदी दे दिया इस्तीफा
बता दें कि अखिलेश यादव के साथ ही समाजवादी पार्टी नेता और पूर्व मंत्री आजम खान ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। बता दें कि वह रामपुर से लोकसभा सांसद थे और इसी विधानसभा सीट से विधायक भी बने। आजम खान फिलहाल सीतापुर जेल में बंद हैं। उन्होंने जेल से ही विधानसभा चुनाव लड़ा था और बीजेपी के प्रत्याशी को 66 हजार से ज्यादा मतों से मात दी थी।

9 बार इस सीट से विधायक रहे आजम खान ने 10वीं बार विधायकी जीत ली। बीजेपी ने उनके खिलाफ आकाश सक्सेना को खड़ किया था। सक्सेना ने आजम खान के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज कराए थे। इसकी वजह से खान सीतापुर जेल में बंद हैं। आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम ने स्वार सीट से चुनाव लड़ा था। वह भी अपनी सीट से चुनाव जीत गए।

लोकसभा की सदस्यता से अखिलेश यादव ने दिया इस्तीफा, सड़क से लेकर सदन तक होंगे बीजेपी के सामने

मदरसों से इसलिए कम हो रही मुस्लिम बच्चों की दिलचस्पी, जिम्मेदार बताते हैं कई कारण

मायावती बोलीं- BJP से मिले हैं मुलायम सिंह, इस काम के लिए कभी भी अखिलेश को माफ नहीं करेंगे अम्बेडकरवादी

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
इन 8 जगहों पर अगर किया शर्म तो बर्बाद हो जाएगा जीवन!
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा