बीजेपी की नया कैंपेन Song लांन्च, योगी-मोदी की जोड़ी को बताया उत्तर प्रदेश की आशा

इस गाने की शुरुआत उत्तर प्रदेश में योगी और मोदी के द्वारा किए गए कार्यों से शुरू किया बीजेपी के गाने गाने में "सबके मन की यह भाषा यहां दो-दो है। आशा" इस शब्द से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में आशा के तौर पर बताया गया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ धाम, राम मंदिर ,बिजली कनेक्शन, दंगाइयों से मुक्त प्रदेश, खुशहाल प्रदेश की बात की गई है। इस गाने को भारतीय जनता पार्टी के तमाम बड़े नेताओं ने अपने टि्वटर हैंडल से शेयर किया है।
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 16, 2022 3:46 AM IST / Updated: Jan 16 2022, 09:18 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Election) को लेकर भाजपा अपने सोशल मीडिया (Social media) को तेजी से मजबूत करता दिखाई दे रहा है। भारतीय जनता पार्टी डिजिटल माध्यम से लोगों तक जोड़ने का काम कर रहा है । इसी क्रम में भाजपा ने कैंपस सॉन्ग जारी किया है । गाने की खास बात यह है कि इस गाने में उत्तर प्रदेश में योगी और मोदी के उपयोगी होने की बात कही गई है। यह गाना हाल ही में वायरल हुए गाने "मनिके मागे हिते" के धुन पर गाया गया हैं।

गाने में उत्तर प्रदेश में योगी मोदी के विकास कार्यों को बताया गया है
इस गाने की शुरुआत उत्तर प्रदेश में योगी और मोदी के द्वारा किए गए कार्यों से शुरू किया बीजेपी के गाने गाने में "सबके मन की यह भाषा यहां दो-दो है। आशा" इस शब्द से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में आशा के तौर पर बताया गया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ धाम, राम मंदिर ,बिजली कनेक्शन, दंगाइयों से मुक्त प्रदेश, खुशहाल प्रदेश की बात की गई है। इस गाने को भारतीय जनता पार्टी के तमाम बड़े नेताओं ने अपने टि्वटर हैंडल से शेयर किया है।

Latest Videos


 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

IQ Test: 4 मजेदार सवाल, जानिए कितने स्मार्ट हैं आप #Shorts
OMG! 53 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल, एक तो है Paracetamol
Bengaluru Mahalaxmi केस का क्या है ओडिशा कनेक्शन? नए एंगल ने पलट दी थ्योरी
कपड़े फाड़े-बाल खींचे और...आर्मी अफसर की मंगेतर के साथ थाने में बर्बरता
मुलाकात के बाद मोदी के फैन हो गए शतरंज के धुरंधर, PM से मिली खास TIPS