
लखनऊ: भाजपा सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के एजेंडे के साथ मतदाताओं में पैठ बढ़ाने में जुट गई है। गायक हरिओम शरण के भजन ‘नैया मेरी राम हवाले, लहर-लहर हरि आप संभाले’ की तर्ज पर भाजपा ने अब राम के भजनों के जरिये लोगों के बीच अपनी मौजूदगी को निरंतर बनाए रखने की तैयारी की है।
बीजेपी ने तैयार कराए रथ
भाजपा ने इसके लिए रथ तैयार कराए हैं। इन रथों पर सवार हो भजन मंडलियां गांव-गांव जाएंगी। लोगों को समझाएंगी कि हिंदुत्व की आस्था पर कामों के लिए भाजपा को लाना और प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनाना क्यों जरूरी है।
शायद इसीलिए भगवा रंग में रंगे रथों पर लिखा गया है ‘जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे, योगी को लाएंगे, यूपी में भगवा फहराएंगे।’ रथों पर एक नंबर भी लिखा गया है, जिस पर मिस्ड कॉल के जरिये जनता से सुझाव देने का भी आग्रह किया गया है।
BJP रैलियों में बेदर्दी से बहा रही जनता का पैसा: मायावती
मतलब साफ है कि भाजपा इन रथों के जरिये भजनों के माध्यम से माहौल बनाने के साथ ही जन संवाद भी करेगी। पार्टी हर विधानसभा क्षेत्र में एलईडी स्क्रीन लगी वैन भी भेज रही है। इन वैन के जरिये मोदी-योगी सरकार की उपलब्धियों के साथ अयोध्या में राम मंदिर निर्माण, काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर निर्माण जैसे कार्य जनता के बीच रखे जाएंगे।
CM योगी ने आजम खान पर साधा निशाना
रामपुर में सीएम योगी ने कहा कि एक जनपद एक उत्पाद की योजना में हमे रामपुरी चाकू मिला। इस चाकू का उपयोग कैसे करना है तो मुझे गुरु परंपरा याद आई। अगर अच्छे लोगो के पास शास्त्र होगा तो उसका उपयोग देश और धर्म के लिए करेगा। लेकिन गलत लोगो के हाथों में होगा तो लूट खसोट दलितों की गरीबो की संपत्ति पर कब्ज़ा करने में उसका दुरुपयोग करेगा। रामपुर की ये चाकू जो कभी रक्षा के काम आती थी। समाजवादी पार्टी की सरकार ने दलितों की ज़मीनो की संपत्तियों पर कब्ज़ा करने का माध्यम बन गया था। और इसी लिए जिसने जैसा किया उसको उसका वैसा फल भी दे दिया गया।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।