भाजपा का 'राम राथ' गांव-गांव जाने के लिए तैयार, जानिए क्या होगा एजेंडा

भाजपा ने इसके लिए रथ तैयार कराए हैं। इन रथों पर सवार हो भजन मंडलियां गांव-गांव जाएंगी। लोगों को समझाएंगी कि हिंदुत्व की आस्था पर कामों के लिए भाजपा को लाना और प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनाना क्यों जरूरी है।

लखनऊ: भाजपा सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के एजेंडे के साथ मतदाताओं में पैठ बढ़ाने में जुट गई है। गायक हरिओम शरण के भजन ‘नैया मेरी राम हवाले, लहर-लहर हरि आप संभाले’ की तर्ज पर भाजपा ने अब राम के भजनों के जरिये लोगों के बीच अपनी मौजूदगी को निरंतर बनाए रखने की तैयारी की है।

बीजेपी ने तैयार कराए रथ
भाजपा ने इसके लिए रथ तैयार कराए हैं। इन रथों पर सवार हो भजन मंडलियां गांव-गांव जाएंगी। लोगों को समझाएंगी कि हिंदुत्व की आस्था पर कामों के लिए भाजपा को लाना और प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनाना क्यों जरूरी है।

Latest Videos

शायद इसीलिए भगवा रंग में रंगे रथों पर लिखा गया है ‘जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे, योगी को लाएंगे, यूपी में भगवा फहराएंगे।’ रथों पर एक नंबर भी लिखा गया  है, जिस पर मिस्ड कॉल के जरिये जनता से सुझाव देने का भी आग्रह किया गया है।
BJP रैलियों में बेदर्दी से बहा रही जनता का पैसा: मायावती

मतलब साफ है कि भाजपा इन रथों के जरिये भजनों के माध्यम से माहौल बनाने के साथ ही जन संवाद भी करेगी। पार्टी हर विधानसभा क्षेत्र में एलईडी स्क्रीन लगी वैन भी भेज रही है। इन वैन के जरिये मोदी-योगी सरकार की उपलब्धियों के साथ अयोध्या में राम मंदिर निर्माण, काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर निर्माण जैसे कार्य जनता के बीच रखे जाएंगे।

CM योगी ने आजम खान पर साधा निशाना
रामपुर में सीएम योगी ने कहा कि एक जनपद एक उत्पाद की योजना में हमे रामपुरी चाकू मिला। इस चाकू का उपयोग कैसे करना है तो मुझे गुरु परंपरा याद आई। अगर अच्छे लोगो के पास शास्त्र होगा तो उसका उपयोग देश और धर्म के लिए करेगा। लेकिन गलत लोगो के हाथों में होगा तो लूट खसोट दलितों की गरीबो की संपत्ति पर कब्ज़ा करने में उसका दुरुपयोग करेगा। रामपुर की ये चाकू जो कभी रक्षा के काम आती थी। समाजवादी पार्टी की सरकार ने दलितों की ज़मीनो की संपत्तियों पर कब्ज़ा करने का माध्यम बन गया था। और इसी लिए जिसने जैसा किया उसको उसका वैसा फल भी दे दिया गया।

Share this article
click me!

Latest Videos

Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
BJP प्रत्याशी पर उमड़ा लोगों का प्यार, मंच पर नोटों से गया तौला #Shorts
झांसी अग्निकांड: 75 मिनट तक हुई जांच और साढ़े 5 घंटे चली पूछताछ, क्या कुछ आया सामने?
बीजेपी की सोच और आदिवासी... राहुल गांधी ने किया बहुत बड़ा दावा #Shorts
बेटे ने मारा था SDM को थप्पड़, लोगों के सामने रो पड़े नरेश मीणा के पिता । Naresh Meena Thappad Kand