सीएम योगी आदित्यनाथ एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को सहारनपुर पहुंचे।
सहारनपुर. सीएम योगी आदित्यनाथ एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को सहारनपुर पहुंचे। यहां उन्होंने 450 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया। गंगोह में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लंबे समय बाद सहारनपुर अब राष्ट्रवाद की राह पर है। मेरा वादा है कि हम इस जिले का काफी विकास करेंगे। यहां एयरपोर्ट बनेगा, जिसपर सरकार तेजी से काम कर रही है।
'यूपी में दूसरा कैराना नहीं बनने देंगे'
आगे बोलते हुए सीएम ने कहा, सपा सरकार में यहां दंगा-बवाल ही होता था। मेरा आप सभी से वादा है कि प्रदेश में अब कोई दूसरा कैराना नहीं बनेगा। कैराना में पीएसी की बटालियन स्थापित होने जा रही है। सरकार बिना भेदभाव के हर योजना क्रियान्वित कर रही है। पिछली सरकार में नौकरी एक ही बिरादरी के लोगों को मिलती थी, हमारी सरकार में ऐसा नहीं होता। विकास में हम किसी की जाति नहीं देखते।
'सहारनपुर के लोगों को नहीं आना पड़ेगा लखनऊ'
उन्होंने कहा, हमारी योजना सबको एक साथ जोड़ने की है। आपसे वादा है कि हम एक एक समस्या का समाधान करेंगे। खांडसारी उद्योग का लाइसेंस फ्री कर दिया गया है। शाकम्भरी देवी को पर्यटन के नक्शे पर लाया जाएगा। सहारनपुर में यूनिवर्सिटी के लिए जमीन भी देखी जा रही है। अब किसी को चिंता करने की जरुरत नहीं है, अब आपको लखनऊ नहीं आना पड़ेगा, सरकार आपके पास आएगी। प्रदेश सरकार अपराध के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं कर रही, अपराधियों की जगह सिर्फ जेल है। हमें प्रदेश में सुकून वाला माहौल बनाना हैं।
'हमारी सरकार ने किया गन्ना का 73 हजार करोड़ का बकाया भुगतान'
किसानों के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश के चार करोड़ किसानों के खाते में किसान सम्मान योजना का लाभ पहुंच गया है। इसके साथ निराश्रित गौवंश के लिए हर जिले को धनराशि दे दी गई है। अगर कोई किसान अपनी मर्जी से गौवंश को अपने घर में रखेगा, तो उसे 900 रुपये देंगे। किसी कीमत पर गौ हत्या नहीं होने देंगे, न ही किसी किसान की फसल को बर्बाद होने देंगे। सहारनपुर के कई उद्योग बंद थे, जिन्हें हमने शुरू कराया। नानोता चीनी मिल की डिस्टलरी चलाई जाएगी। बिडवी चीनी मिल को भी चलाने की योजना है। सपा सरकार में 5 साल से गन्ना का भुगतान बकाया था, हमने 73 हजार करोड़ का बकाया भुगतान किया।