CM योगी ने नए साल की प्रदेशवासियों को दी बधाई, कहा- कोविड को लेकर बरतें सावधानी

सीएम योगी ने नव वर्ष पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में कोविड-19 के प्रोटोकॉल व सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन करने की अपील की है। उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में विश्वास व्यक्त किया कि उत्तर प्रदेश को समृद्धि और विकास के रास्ते पर ले जाने के राज्य सरकार के प्रयासों को नए वर्ष में और गति मिलेगी। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा है कि नूतन वर्ष सबके लिए सुखद, स्वास्थ्यपरक और समृद्धिकारक हो। उन्होंने नव वर्ष पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में कोविड-19 के प्रोटोकॉल व सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन करने की अपील की है। उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में विश्वास व्यक्त किया कि उत्तर प्रदेश को समृद्धि और विकास के रास्ते पर ले जाने के राज्य सरकार के प्रयासों को नए वर्ष में और गति मिलेगी। प्रदेश की प्रगति के लिए अनेक महत्वपूर्ण परियोजनाएं व जनकल्याणकारी कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं, जिनसे प्रदेश की जनता का जीवन स्तर निरंतर बेहतर हो रहा है।

उत्तर प्रदेश राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel), विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह, विधान सभा अध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, राज्य सरकार के मंत्रियों और राजनीतिक दलों के नेताओं ने नव वर्ष के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी है। कोरोना महामारी की तीसरी लहर के दृष्टिगत सभी ने लोगों को भीड़-भाड़ से दूर रहने, मास्क का प्रयोग करने तथा नववर्ष के अवसर पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों में कोविड-19 के प्रोटोकाल का पूरी तरह पालन करने की अपील की है।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि नव वर्ष सभी के लिए सुख, समृद्धि, शांति और सौहार्द से परिपूर्ण हो। राज्यपाल नव वर्ष पर शनिवार को राजभवन में पूर्वान्ह 11 से दोपहर 12 बजे तक वरिष्ठ अधिकारियों और गणमान्य नागरिकों से मुलाकात करेंगी। विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिंह ने कहा है कि नूतन वर्ष सभी के जीवन में खुशहाली लेकर आये और सुख-समृद्धि तथा सुस्वास्थ्य से परिपूर्ण व मंगलमय हो।

विधान सभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि नव वर्ष में देश और प्रदेश निरंतर सफलता के नए क्षितिज स्पर्श करें। अपने शुभकामना संदेश में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने देश व प्रदेश मे आपसी सद्भाव, प्रेम व भाईचारे की भावना को बलवती बनाये जाने की आवश्यकता पर बल दिया है। विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष राम गोविन्द चौधरी ने भी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके सुख-समृद्धि की कामना की है।

Share this article
click me!

Latest Videos

रूस ने बदले नियम, कहा- बैलिस्टिक मिसाइल के जवाब में होगा न्यूक्लियर हमला
अमेरिका में लागू होगी National Emergency, देश से बाहर हो जाएंगे लाखों लोग; क्या है Trump का प्लान?
LIVE: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में सुश्री सुप्रिया श्रीनेत द्वारा प्रेस वार्ता
Anmol Bishnoi Arrest News: पुलिस के जाल में कैसे फंसा Lawrence Bishnoi का भाई?
महाराष्ट्र चुनाव से ठीक पहले BJP नेता विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप, क्या है पूरा सच ?