जिससे करता था जान से ज्यादा प्यार, मां के सामने काट दिया उसका गला..मर्डर से पहले किया प्रपोज

यह खौफनाक वारदात आजमगढ़ के कोतवाली थाने क्षेत्र की है, जहां मऊ जिले का रहने वाला वसीम मेडिकल छात्रा मालविया से एकतरफा प्यार करता था। जबकि लड़की उसे पहले कई बार मना चुकी थी। फिर वह आए दिन परेशान करने लगा। 

आजमगढ़ (उत्तर प्रदेश). अक्सर देखा देखने को मिलता है कि जब किसी को एकतरफा प्यार में सफलता नहीं मिलती तो अपराधी बन जाता है। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला यूपी के आजमगढ़ जिले से सामने आया है। जहां एक सिरफिरा आशिक एक मेडिकल छात्रा के  प्रेम में इतना पागल हुआ कि लड़की का इजहार और शादी से इंकार करने के बाद युवती की चाकू से गला काट हत्या कर दी। जब लड़की की मां उसे बचाने के लिए आई तो उसे भी चाकाओं से घायल कर दिया।

एकतरफा प्यार में हो चुका था पागल
दरअसल, यह खौफनाक वारदात आजमगढ़ के कोतवाली थाने क्षेत्र की है, जहां मऊ जिले का रहने वाला वसीम मेडिकल छात्रा मालविया से एकतरफा प्यार करता था। जबकि लड़की उसे पहले कई बार मना चुकी थी। फिर वह आए दिन परेशान करने लगा। इतना ही नहीं लड़की की मां जरीना ने कई बार उसे बेटी का पीछा करने के लिए मना किया, लेकिन वह नहीं माना। 

Latest Videos

पहले किया प्यार का इजहार फिर कर दी हत्या
जांच में सामने आया है कि वसीम घटना वाले दिन मालविया को जरूरी बात करने के बहाने सुनसान इलाके में ले गया। इसके बाद उसने प्यार का इजहार करते हुए शादी करने को कहा। लेकिन लड़की ने मना कर दिया, तो चाकू से गला काट दिया। कुछ देर बाद जब लड़की की मां उसे तलाशते हुए मौके पर पहुंची तो आरोपी ने मां के पर भी चाकू से हमला कर दिया।

पुलिस गिरफ्त से बाहर है कातिल
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। मृतका की मां जरीना ने पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। मामले की जांच कर रहे एसपी सिटी पंकज पाण्डेय ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेने के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही वह गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

'मिट्टी का आशियाना, साइकिल की सवारी' कौन हैं प्रताप सारंगी जो संसद में हुए घायल । Rahul Gandhi
LIVE🔴: दिल्ली के भगवान वाल्मीकि मंदिर पहुंचे केजरीवाल और अंबेडकर पर अमित शाह के बयान पर पलटवार
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah
नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?
जयपुर में CNG टैंकर में धमाका और लगी आग, 35 गाड़ियां स्वाहा । Jaipur Fire News । Rajasthan News