Special Story: पूर्वांचल के सियासी संग्राम के बीच योगी की अग्निपरीक्षा, छठे चरण के चुनाव का यह है पूरा गणित

यूपी चुनाव के छठे चरण की 57 सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इन सीटों पर 3 मार्च को वोट डाले जाएंगे। इस चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर चुनाव होना है। इस चरण की बात की जाए तो इसमें सीएम योगी आदित्यनाथ, स्वामी प्रसाद मौर्य, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की अग्निपरीक्षा है।

गोरखपुर: यूपी चुनाव के छठे चरण के लिए पूर्वांचल की सीटों पर नामांकन शुरु हो चुका है। छठे चरण की बात करें तो इसमें 10 जिलों में 57 सीटों पर चुनाव होना है। इसको लेकर नामांकन प्रक्रिया 4 फरवरी से शुरु होकर 11 फरवरी तक जारी रहेगी। जबकि नामांकन की जांच 14 फरवरी को होगी और नाम वापसी के लिए अंतिम तिथि 16 फरवरी की तय है। छठे चरण का मतदान 3 मार्च को होना है। 

छठे चरण में जिन 10 जिलों में चुनाव होना है उनमें अंबेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया और बलिया शामिल है। इन जिलों में 57 विधानसभा सीटों में 11 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। यूपी चुनाव 2022 पूर्वांचल के लिहाज से काफी अहम माना इसका कारण है कि बीजेपी ने यहां से विपक्ष का सफाया कर दिया था। इसी के साथ बीजेपी यहां से चुनाव में जीत का ऐसा कीर्तिमान रचना चाहती है जो अपने आप में इतिहास हो। इसी के साथ सीएम योगी भी पूर्वांचल से ही विधानसभा चुनाव में उतर रहे हैं लिहाजा प्रयास किया जा रहा है कि उनकी जीत को ऐतिहासिक बनाया जाए। 

Latest Videos

पहली बार किसी नामांकन में शामिल होंगे गृहमंत्री 
सीएम योगी गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से शुक्रवार को नामांकन करेंगे। पहली बार सीएम योगी विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं तो वहीं पहली बार ही ऐसा है जब देश के गृहमंत्री अमित शाह किसी नामांकन में शामिल होंगे। योगी के चुनाव लड़ने और शाह के इस नामांकन में पहुंचने को लेकर बड़े सियासी मकसद निकाले जा रहे हैं। 

सीएम योगी को यहां से चुनाव लड़ाने के पीछे की मंशा
बीजेपी योगी के सहारे गोरक्ष प्रांत के दल जिलों की 57 सीटों को साधने के प्रयास में लगी हुई है। योगी को चुनाव लड़ाने के पीछे की मंशा यही बताई जा रही है। इसके जरिए ही गोरखपुर औऱ बस्ती मंडल में बीजेपी के लिए माहौल बनाया जाएगा। वहीं अमित शाह भी पूर्वांचल के जरिए संदेश देने का मौका छोड़ना नहीं चाह रहे हैं। योगी के नामांकन में खुद मौजूद रहकर और सभा को संबोधित कर अमित शाह पार्टी के पूर्वांचल के किले को अजेय बनाए रखने की कोशिश करने वाले हैं। 

कई सीटों पर पड़ेगा प्रभाव 
सीएम योगी के गोरखपुर सदर सीट से लड़ने का असर पूर्वांचल की कई सीटों पर पड़ सकता है। सीएम योगी के खिलाफ भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर भी चुनाव लड़ रहे हैं। इसी के साथ इसी चरण के चुनाव में बीजेपी छोड़कर गए स्वामी प्रसाद मौर्य की भी किस्मत दांव पर लगी हुई है। जबकि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की किस्मत का फैसला भी इसी चरण में होना है। 

यूपी चुनाव नामांकन से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना, दिग्गज नेता पहुंचे गोरखपुर

 

अमित शाह बोले- पूर्वांचल और गोरखपुर माफियाओं के लिए जाना जाता था, लेकिन योगी आदित्यनाथ ने उनका सफाया कर दिया

कौन हैं सीएम योगी के चार प्रस्तावक और क्‍यों इन्‍हें चुना गया, पूरा समीकरण समझें

 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025